ब्युरो रिपोर्ट कवरेज इण्डिया इलाहाबाद।
प्रभारी निरीक्षक जीआरपी इलाहाबाद श्री मनोज कुमार सिंह को मिली एक और बड़ी सफलता ।उच्चाधिकारियों द्वारा चलाये जा रहे अभियान के मद्देनजर इलाहाबाद जंक्शन पर व ट्रेनों में हो रहे अपराधों की रोकथाम हेतू लगातार प्रयाश जारी है और प्रभारी निरीक्षक की लगन व मेहनत हमेशा ही रंग लाई है इनके द्वारा कमांडिंग कर विशेष टीम द्वारा ऐसे ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया जा चुका है जिसके बारे में आप अखबारों में पहले पढ़ चुके है । इसी क्रम में विगत शाम को प्लेट फार्म न0 4/6के पूर्वी छोर से चार ऐसे अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है जो संगीन घटनाओ को अंजाम देने जंक्शन पर भी आ गए थे लेकिन इनका मुख्य कार्य क्षेत्र इलाहाबाद से प्रतापगढ़ रुट पर ट्रेनों में चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देना था ।जिनका नाम क्रमशः 1--गुलजार पुत्र इकबाल निवासी ओहर पुर थाना सोरांव जिला इलाहाबाद
2--शाह आलम पुत्र गुलहसन उर्फ नन्हे निवासी रामपुर थाना मांधाता जिला प्रतापगढ़
3--सद्दाम पुत्र मुन्नू उर्फ अब्दुल रशीद निवासी मरखमयी थाना मऊ आइमा जिला इलाहाबाद
4--राहुल जायसवाल पुत्र रमेश चन्द्र निवासी बारा खम्बा थाना कीडगंज जिला इलाहाबाद
5--अभय प्रताप पुत्र रामराज निवासी बाबू पुर थाना जेठवारा जिला इलाहाबाद।।। इन अभियुक्तो में से राहुल उपरोक्त जो इन चारों लुटेरो का लूटा हुआ सामान खरीदता था इन चारों अभियुक्तो की निशा देहि पर राहुल उपरोक्त को भी गिरतार किया गया है ।।इन लोगो का एक शातिर गिरोहहै जो इलाहाबाद -प्रतापगढ़ रुट पर चलने वाली ट्रेनें ,जैसे सरयू एक्सप्रेस ,मनवर संगम एक्सप्रेस,प्रयाग फैजाबाद पैसेंजर ,,यशवंतपुर एक्सप्रेस साकेत एक्सप्रेस ,नावतंवा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में बैठे यात्रियों को निशाना बनाते थे चूंकि ये ट्रेनें देहात क्षेत्र से होकर गुजरती है रास्ता काफी सुनसान व जंगली पड़ जाता है और ये ट्रेनें आउटर या क्रासिंग} हेतू जैसे ही रुकती थी इन लोगो का गिरोह सक्रिय हो जाता था और ट्रेनों पर चढ़कर मौका पाकर यात्रियों की अटैची आदि कटर पिलाश से काटकर चोरी कर लेते थे और मौका पाकर छिनैती भी करते थे तथा चलती ट्रेन से कूद जाते थे ।इस रूट पर वर्ष 2016 में सरयू एक्सप्रेस में डकैती पड़ी थी जिसमे यात्रियों का काफी नुकशान भी हुआ था उस डकैती में उस गिरोह का सरगना रहे अभियुक्त गुलजार उपरोक्त इसी थाने से जेल भी जा चुका है इसकी पूर्व में एक गैंग सक्रिय थी लेकिन जेल जाने के बाद इसने उन सभी से नाता तोड़ लिया और पुनः एक नई गैंग बना लिया जो इस समय लेकर चलता था ।उपरोक्त शाहआलम,सद्दाम,व अभय सभी एक साथ ट्रेनों में चढ़कर घटनाओ को अंजाम देते थे ।पूछताछ में अभियुक्तो ने इलाहाबाद के कुछ कुलियों व वेंडरो का नाम भी प्रकाश में आया है जिसकी जांच की जा रही है कितनी सत्यता है उक्त लोगो की संलिप्तता होने पर कार्यवाही की जाएगी ।इस गिरोह में इनके और भी कई साथी है जिनकी तलाश हेतू कार्यवाही जारी है।प्रतापगढ़ रुट पर चलने वाली ट्रेनों में घटनाओ को रोकने हेतु प्रभारी निरीक्षक काफी दिनों से पर्याश्रत थे और इन्ही के लिए विशेष टीम का गठन भी किये।।जिसकी वजह से आज इस गिरोह का भी सफाया हो चुका है ।उम्मीद हैकि इस रूटपर चलने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।।।शाहआलम व अभय उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह इसी संबंध में प्रतापगढ़ में भी जेल जा चुका है ।उक्त बरामदगी के आधार पर मु0 अ0 स0 ,290/17व 291/17धारा 401/411/413/414 IPC. दर्ज कर कार्यवाही जारी है,,,, इस गिरोह की गिरफ्तारी में थाने के ssi कैलाशपति सिंह ,si जितेंद्र राजपूत व का0 सतपाल ,अमित,हरिश्चंद्र,विपुल,का विशेष योगदान रहा है।
Tags:
allahabad