यूपी के किसानों के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला, 1 लाख रुपए तक का कर्ज माफ



आज मंगलवार शाम को यूपी के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कैबिनेट की पहली मीटिंग होने जा रही है। इस कैबिनेट मीटिंग में पक्ष, विपक्ष के साथ साथ आम जनता की भी नज़रें जमी हैं, क्योकि सत्ता में आने से पूर्व बीजेपी ने अपने मैनिफेस्टो में काफी वायदे किये थे जिनसे इस बार यूपी की जनता ने बीजेपी पर पूरा विश्वास दिखाते हुए बीजेपी के पूर्ण बहुमत वाली सरकार का रास्ता दिया। अब बीजेपी के इस पूर्ण बहुमत वाली सरकार के योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हैं जो मुख्यमंत्री बनते ही अपने तुरंत एक्शन लेने वाली इमेज से पूरे देश की चर्चाओं में आ गए हैं।


बीजेपी के सत्ता में आते ही कई बड़े मुद्दों पर एक साथ एक्शन हुआ जिसमें अवेध बूचड़खाने बंद करने से लेकर एंटी-रोमियो दल भी शामिल है। अब ये देखना दिलचस्प होगा की आज के इस कैबिनेट मीटिंग में किन किन बातों पर कानून बन सकता है।

इन मुद्दों पर हो सकते हैं अहम् फैसले
योगी सरकार की आज की इस कैबिनेट मीटिंग में किसानों की क़र्ज़माफ़ी का मुद्दा सबसे अहम् होने जा रहा है। माना जा रहा है की यूपी सरकार की इतनी देर बाद हो रही कैबिनेट मीटिंग का यही मुद्दा है। आज १६ दिन बाद यूपी सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग है। किसानों की कर्जमाफी का एलान देश के प्रधानमंत्री ने अपने एक भाषण में किया था जिस वजह से यह मुद्दा और भी महत्वपूर्ण हो चुका है। ज्ञात हो की पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी में बीजेपी सरकार आने के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग का पहला फैसला ही किसानों की क़र्ज़माफ़ी के लिए दिया था।

कर्जमाफी के बाद अवैध बूचड़खानों का बंद होना भी एक अहम् फैसला है जिस कारण योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ रही है। ज्ञात हो की योगी सरकार ने सत्ता में आते ही सभी अवैध बूचड़खानों पर एक साथ कार्यवाही शुरू कर दी थी।

यूपी में बिजली की समस्या को लेकर भी अहम् फैसला होने की उम्मीद है। यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अपने एक बयान में बिजली चोरों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की बात कहकर यह जाहिर कर दिया की योगी सरकार की इस मीटिंग में बिजली भी एक महत्वपूर्ण मुद्दा होगा। बिजली के मुद्दे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने भाषण में उठा चुके हैं।
अन्य फैसलों में यूपी पुलिस प्रशासन में फैली अव्यवस्था, लगातार बढ़ रहे क्राइम तथा सड़कों की समस्याओं पर भी तुरंत फैसले आ सकते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा की पहली कैबिनेट मीटिंग में लिए इस सभी फैसलों को योगी आदित्यनाथ कितनी आसानी व कितनी कठनाई के साथ कर पाने में सक्षम हो पाते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post