लखनऊ - अगर किसी को आपातकाल में या कभी भी पुलिस की ज़रुरत होती है तो वो 100 नंबर मिलाता है और पुलिस उसकी मदद को पहुच जाती है पर अब उत्तर प्रदेश की राजधानी इस बारे में कुछ और कहती है जी हाँ लखनऊ में डायल 100 का साइन बोर्ड अब डायल 10 दिखा रहा है, ऐसा कुछ खराबी कारण हुआ है पर वहां से गुज़रते लोग इस साइन बोर्ड को देख कर कुछ अलग ही समझ रहे है. पब्लिक प्लेस में लगा ये साइन बोर्ड अभी तक किसी अधिकारी की नज़र में आया है की नहीं ये तो नहीं पता पर ये आम जनता की नज़र में ज़रूर आ रहा है. ये कब तक सही कराया जाता है ये तो अधिकारियों पर निर्भर करता है.
Tags:
uttar pradesh