कवरेज इण्डिया दैनिक राशिफल।
मेष( Aries): आज आप अपने कामकाज में थोड़ी फुर्ती दिखाएं, तो मेहनत से आज के दिन को अच्छा बना सकते है । आज कुछ अच्छे अवसर मिल सकते है जिनसे आपके आगे लाभ होगा ।आज के दिन कि सफलता के लिये पीले चावल का मीठा भोग भगवान विष्णु को अर्पण करे ।
वृष(Taurus): आज किसी काम में हाथ डालने के पहले यह देख लें कि उसके लिए आपको क्या करना होगा और आखिरी में उससे लाभ क्या होगा। गलत बयानी आपको समस्या में डाल सकती है। आज के दिन कि सफलता के लिये गुलाब के पुष्पों भगवान गणेश की पूजा करे ।
मिथुन(Gemini): आज अपनी ऊर्जा व्यर्थ चिंताओं में लगाने की बजाय उसे सकारात्मक कार्यों में लगाएं, लाभ होगा।आज कार्यक्षेत्र में अपने आत्मविश्वास में कमी न होने । आज के दिन की सफलता के लिए शमी पत्रो से भगवान गणेश की पूजा करे ।
कर्क(Cancer): आज बहुत ज्यादा देर न करें निर्णय लेने में नहीं तो परिस्थिति और बिगड़ सकती है। जिस परिस्थिति से बचने का प्रयास कर रहे हैं उसका सामना कर लेंगे तो मन में शान्ति आ जाएगी। आज के दिन कि सफलता के लिये गौ माता को गुड खिलाये ।
सिंह(Leo): आज सोचे हुए काम को पूरा करने में परेशानी हो सकती है। दुविधाओं में निर्णय न लें, परिस्थिति के अनुकूल होने का इंतज़ार करें।आप अपनी क्षमता पर संदेह न करें। आज के दिन की सफलता के लिए अनाथाश्रम मे दवाइयों का दान करे ।
कन्या(Virgo): आज बड़ों की सलाह को नज़रंदाज़ न करें किन्तु अपने निर्णय लेने का प्रयास करें। अपने आस पास की नकारात्मक ऊर्जा से प्रभावित न हों। अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का प्रयास करे । आज के दिन की सफलता के लिए हरी सब्जियों का सेवन करे ।
तुला(Libra): आज दिन के पहले भाग में कुछ परेशानी हो सकती है लेकिन दिन का दूसरा भाग बहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में उन्नति के अवसर मिलेंगे, इनका भरपूर लाभ उठायें। आज के दिन की सफलता के लिए पीपल के वृक्ष मे जल अर्पण करे ।
वृश्चिक(Scorpio): आज सकारात्मक सोच बनाएं रखें।यदि किसी की बात को लेकर कुछ समय से आप तनाव में हैं तो यह समय उस बात को पीछे छोड़ कर वर्तमान में जीने का है। आज के दिन की सफलता के लिए पक्षियों को दाना खिलाये
धनु(Sagittarius): जीवन की दौड़ में कभी -कभी व्यक्ति अपने जीवन के लक्ष्य को भूल जाता है। आज उस लक्ष्य को जानने का प्रयास करें और उसकी ओर अग्रसर हों। अपनी कमियों को जानकार उन्हें दूर करने का प्रयास करें।आज के दिन की सफलता के लिए दूर्वा से भगवान गणेश की आरधना करे ।
मकर(Capricorn): आज अपने व्यापार या व्यवसाय के बारे में गंभीरता से विचार करें। मन से किसी भी प्रकार के भय को मिटा दें। आप जैसा चाहते हैं आपके जीवन में वैसे बदलाव जल्द ही आयेंगे।आज के दिन की सफलता के लिए धतूरे के पुष्पों से भगवान शिव की आरधना करे ।
कुंभ(Aquarius): अपने लक्ष्य को पाने के लिए थोड़ी और मेहनत की आवश्यकता है। अपने विचारों में स्थिरता लाने का प्रयास करें।मन की शान्ति के लिए मेडिटेशन को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं।आज के दिन की सफलता के लिए मोगरे के पुष्प अपने पितरो को अर्पण करे ।
मीन(Pisces): आज व्यर्थ चिंताओं में आज का दिन खराब न करें। वर्तमान स्थिति को स्वीकार करें क्योंकि वर्तमान में ही भविष्य का निर्माण होता है। अकारण की चर्चा और कानाफूसी से दूर रहें। आज के दिन की सफलता के लिए भांग का श्रृंगार शिवलिंग पर करे ।
Tags:
dharm karm