जौनपुर: 15 मई तक तैयार हो 100 बेड वाला निर्माणाधीन भवनः जिलाधिकारी




इलाहाबाद/ जौनपुर। जिलाधिकारी डा. बलकार सिंह ने जिला महिला चिकित्सालय परिसर में यूपीएसएसपी द्वारा 19 करोड़ रूपये की लागत से 100 बेड वाले मातृत्व के लिये निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया जहां मौके पर मौजूद इंजीनियर को कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।


इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रविन्द्र कुमार ने बताया कि इस 5 मंजिला भवन में विषेष रुप से नवजात बच्चों के लिये वातानुकूलित व्यवस्था रहेगी। यह निर्माण कार्य 31 मार्च तक तैयार होना था। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि 15 मई तक तैयार कराकर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायें। इस अवसर पर सीएमएस पुरुष डा. एसके पाण्डेय, सीएमएस महिला डा. लिली श्रीवास्तव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आईएन तिवारी, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. संदीप सिंह, डा. राम प्यारे, डा. एके शर्मा, डा. एसके मिश्रा के अलावा तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रह

Post a Comment

Previous Post Next Post