पटना: मिट्टी घोटाले को लेकर बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। लालू यादव के साथ बीजेपी नेता सुशील मोदी जहां आर-पार की लड़ाई करने के मूड में हैं, वहीं लालू ने भी इससे निपटने की तैयारी कर ली है। सुमो ने लालू पर कई तरह के आरोप लगाते हुए कहा कि लालू और उनके परिवार को बेनकाब करके छोड़ेंगे।
बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि महज 4 लाख खर्च कर लालू 500 करोड़ रुपए के मालिक बन गये हैं। लालू प्रसाद ने इस बात को खुद स्वीकारा है कि संपत्ति उनकी है। इस लिहाज से सीएम नीतीश कुमार को चाहिए कि वो पूरे मामले की गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कराये।
इसके साथ ही सुमो ने कहा कि लालू प्रसाद के दोनों मंत्री पुत्र तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें।
सुमो ने ट्वीट कर कहा कि ये आश्चर्य की बात है कि डिलाइट कंपनी ने 10 सालों में कोई बिजनेस नहीं किया लेकिन 90 लाख की जमीन खरीद ली और लालू के परिवार को बेहद ही कम पैसे में ट्रांसफर कर दिया।
सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव घोटाल करने में माहिर हैं। पहले स्व. हर्ष कोचर से पटना में बेशकीमती 2 एकड़ जमीन लिखवा लिया और फिर उन्हें रेलवे के दो होटल लीज पर दे दिया।
बीजेपी नेता ने कहा कि लालू परिवार की ओर से की गई सम्पति की घोषणा में इस जमीन का कोई जिक्र नहीं है। यह मामल केवल मिट्टी घोटाला नहीं, मॉल घोटाला है। इस मामले की जांच ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स को भी करना चाहिए।
इसके साथ ही सुमो ने कहा कि लालू को चारा घोटाले में जेल भिजवाया था अब तेजस्वी और तेजप्रताप को नहीं छोड़ेंगे।
Tags:
national