नई दिल्ली: कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीएस 3 की गाड़ियों को बंद कर दिया गया था। जिसके बाद अब होंडा ने अपनी कम बजट की बीएस 4 की बाइक को लॉन्च कि...
अटकले लगाई जा रही है कि ये बाइक आपको 95 किलोमीटर तक का एवरेज दे सकती है।
कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीएस 3 की गाड़ियों को बंद कर दिया गया था। जिसके बाद अब होंडा ने अपनी कम बजट की बीएस 4 की बाइक को लॉन्च किया है। होंडा ने इस बाइक को पहले भी लॉन्च किया था। जी हां, ये बाइक है ड्रीम डीएक्स बाइक। कंपनी के द्वारा इस बाइक को अब अपग्रेड कर दिया गया है। और इसे बाजार में नए तरीके से उतारने के लिए तैयार है। इस बाइक को 110 सीसी के इंजन के साथ लॉन्च किया जा रहा है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत कंपनी ने 45002 रूपए रखी है।
अब इस बाइक में आपको किस स्टार्ट वैरियंट के साथ साथ सेल्फ स्टार्ट वैरिअंट भी लॉन्च किया गया है। कंपनी द्वारा दोनों वैरिअंट की अलग अलग कीमत रखी गई है। जहां पर किक वैरिअंट की कीमत कंपनी ने 45000 रूपए रखी है वहीं दूसरी तरफ इसके सेल्फ स्टार्ट वैरिअंट की कीमत कंपनी ने 47202 रूपए रखी है। कंपनी के द्वारा माना जा रहा है कि यह कंपनी की तरफ से अब तक की सबसे सस्ती बाइक है। तथा कंपनी के द्वारा इस बाइक में बीएस 4 में अपग्रेडेशन तो किया गया है ही मगर इसमें कंपनी के द्वारा हेडलैंप्स ऑन फीचर भी दिया गया है।
कंपनी ने अपनी नई अपेग्रेड बाइक में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और ट्विन हाइडॉलिक शॉक्स दिए है। तथा इस बार कंपनी ने इस बाइक में मैंटिनेंस फ्री बैटरी गई है। इसके अलावा कंपनी द्वारा इसमें इलेक्ट्रिक स्टार्ट और ट्यूबलस टायर्स आदि जैसी अच्छी खूबियों के साथ नई डिजाइन में गाड़ी को बाजार में उतारा जा रहा है।
कंपनी के द्वारा बताया जा रहा है कि यह बाइक 109 किलो वजन वाली हैं जिसमें पेट्रोल टैंक की क्षमता कुल 8 लीटर की दी गई है। कंपनी इस बाइक को चार रंगों में उपलब्ध करवाएगी। जिनमें ब्लैक ओर ग्रे, ब्लैक ओर रेड, ब्लैक और ग्रीन तथा ब्लैक और ब्लू ग्रैफिक्स आदि शामिल किया गया है।
इससे पहले होंडा ने मार्च के आखिरी सप्ताह में अपने पुराने स्कूटर ऐक्टिवा के बाद होंडा ने पुराने स्कूटर को एक नया रूप देकर बाजार में उतारा और बाजार में एक नया ही दांव खेला। कंपनी का यह दांव चल चुका था। बताया जा रहा है कि काफी लम्बे समय से होंडा का स्कूटर डियो बाजार से गायब रहा और नए फीचर्स के साथ वापस बाजार में आया। कंपनी के द्वारा कुछ अहम बदलाव के बाद इसमें भी बीएस 4 का पालन किया गया है।
बताया जा रहा है कि कंपनी के द्वारा इसमें फ्रंट पैनल, नया ड्यूल टोन कलर ऑप्शन देकर इसे पहले से अधिक बेहतर बनाया गया है। और एक बार फिर से कंपनी इस पर दांव खेलने को तैयार है।
अब देखना ये है कि कंपनी के इस दांव पर ग्राहक कितना खरा उतरते हैं। और कंपनी को क्या रिस्पॉन्स मिलता है।
Tags:
business