अब बगैर डीएल व आरसी के भी बेहिचक चलाइये गाड़ी, नहीं रोकेगी ट्रैफिक पुलिस



अब आपको ड्राइविंग करते समय डीएल और आरसी को साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

सरकार अपने ‘वाहन’ सॉफ्टवेयर में अपडेट करके ऐसी योजना लागू करने जा रही है, जिसके माध्यम से परिवहन विभाग या ट्रैफिक पुलिस वाहन की नंबर प्लेट पर लगे क्यूआर नंबर से ही आपका और आपके वाहन का पूरा ब्योरा निकाल लेगी।


ड्राइविंग करते समय अभी तक वाहन चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन की आरसी व इंश्योरेंस साथ लेकर चलना पड़ता है। कई बार जल्दी में लोगों को इन कागजातों को घर भूल जाते हैं, जिसकी वजह से उन्हें चालान भी भरना पड़ता है।

बहुत जल्द ये समस्या खत्म हो जाएगी। सरकार जल्द ही नई योजना शुरू कर रही है। इसमें वाहनों की नंबर प्लेट पर एक क्यूआर कोड अंकित किया जाएगा। कोड को स्कैन करने पर वाहन और वाहन स्वामी का पूरा ब्योरा मोबाइल स्क्रीन पर होगा।

इस प्रक्रिया में जांच अधिकारी का न सिर्फ समय बचेगा बल्कि कुछ हद तक धांधली भी बचेगी। कोई भी कहीं भी जांच के नाम पर अवैध वसूली नहीं कर सकेगा।

हर वाहन स्वामी को नया क्यूआर कोड मिलेगा। परिवहन संबंधी कागजों की समयावधि खत्म होने से पहले वाहन स्वामी को अलर्ट मैसेज भी मिलेगा। जिससे वह समय रहते रिन्यूवल भी करा सकेगा।

इस संबंध में एआरटीओ (प्रशासन) विश्वजीत सिंह ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू हो गया है। जल्दी ही इस योजना को पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post