इलाहाबाद : चौक, घंटाघर, शाहगंज की पटरी कराईं खाली

Image may contain: one or more people and outdoor

इलाहाबाद : नगर निगम ने शुक्रवार को शहर के पुराने और व्यस्ततम चौक बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान चलाकर रोड पटरी खाली कराई। कार्रवाई के दौरान हड़कंप मचा रहा। लोग ठेले लेकर इधर-उधर भागते नजर आए। सड़क तक लगी दुकानों को हटवा दिया गया। कुछ अवैध निर्माण भी ध्वस्त कर कब्जा करने वालों से 6, 500 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया।

नगर आयुक्त शेष मणि पांडेय के निर्देश पर अतिक्रमण प्रभारी सुमीत कुमार ने निरीक्षक पीयूष मोहिले को तोड़ू दस्ते और पुलिस बल के साथ कार्रवाई के लिए जीटी रोड से चौक इलाके में भेजा। दस्ते ने चौक बाजार में अतिक्रमण हटाया। फिर लोकनाथ की सड़क खाली कराई गई। यहां सड़क तक दुकानें लगी थीं और बीच रास्ते ठेले, खोमचे लगा सब्जी आदि सामान बेचे जा रहे थे। भारतीय भवन पुस्तकालय, सब्जी मंडी, फल मंडी, घंटाघर के चारों तरफ रोड पटरी घेरने वालों को खदेड़ा गया। दस्ते ने शाहगंज और ठठेरी बाजार और शाहगंज में भी रोड पटरी खाली कराई। इलाके की सफाई कराकर लोगों को चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण किया तो जुर्माने के साथ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।

एडीए ने बिना नक्शा और अनुमति के अंदावा में स्थापित पेट्रोल पंप सील कर दिया। कई अन्य निर्माणाधीन भवनों का काम बंद करा सामग्री जब्त की गई। जोनल अधिकारी पीएन यादव के मुताबिक नोटिस और चेतावनी के बाद भी पंप संचालक ने शमन कार्रवाई के लिए प्रयास नहीं किया। कार्रवाई में सहायक अभियंता आनंद प्रकाश, एडीए प्रवर्तन दल और पुलिस बल भी शामिल रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post