कवरेज इण्डिया विशेष: क्या अंग्रेजी मीडियम में पढ़ने से बच्चे हाई-फाई हो जाते हैं?



नई दिल्ली: क्या सरकारी स्कूल में पढ़ कर बच्चों की जिंदगी बर्बाद हो जाती है ? क्या अंग्रेजी मीडियम में पढ़ने से बच्चे हाई-फाई हो जाते हैं ? क्या हाई क्लास में पहुंचने का सिर्फ एक ही तरीका इंग्लिश मीडियम स्कूल ही है ?

हिंदी हैं वतन के देश में अंग्रेजी माई-बाप बन चुकी है. और बड़े अंग्रेजीदा स्कूल में पढ़ाने की ख्वाहिश मां-बाप के पैरों की बेड़ियां. ऐसे ही कुछ माता पिता ने नोएडा और गाजियाबाद में बेतहाशा स्कूल फीस बढ़ाने का विरोध किया. नौबत यहां तक आ पहुंची है कि बच्चों की स्कूल फीस भरने के लिए माता पिता को लोन लेना पड़ रहा है?

अंग्रेजी स्कूल कथित तौर पर लूट का अड्डा हैं. फिर भी वहां एडमिशन की मारा मारी है. वहीं हिंदी और सरकारी स्कूलों में शिक्षा सस्ती होने के बावजूद वहां क्लासरूम खाली हैं. सवाल ये है कि अंग्रेजी स्कूल अच्छे और हिंदी मीडियम स्कूल खराब हैं कि मानसिकता क्यों है ? क्या समाज की इसी सोच का इंग्लिश मीडियम के स्कल फायदा उठाते हैं. माता-पिता की वो कौन सी मजबूरी है जो उन्हें अंग्रेजी स्कूल के दरवाजे पर खड़ा कर देती है.

मध्यम वर्ग जहां अपनी ख्वाहिशों को पूरा करने के कारण हांफ रहा है. तो वहीं मेहनत मजदूरी करने वाले लोगों को अपनी ख्वाहिशें पूरी न करने का मलाल है.

पहली वजह है कि आम धारणा ये है कि हिंदी सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा नहीं होती. दूसरी वजह हिंदी स्कूलों में टॉयलेट जैसे बुनियादी ढांचे का न होना है. और तीसरी सबसे बड़ी वजह ये है कि हिदी स्कूलों में पढ़कर बच्चे अंग्रेजी नहीं बोल पाते..जिससे आगे उन्हें नौकरी मिलने में मुश्किल आती है.

क्या वाकई में हिंदी स्कूलों को लेकर शिकायतें सही हैं. प्राइवेट स्कूलों में न सिर्फ टीचर की नजर हर एक बच्चे पर रहती है. बल्कि माता पिता भी घर बैठे ये जान सकते हैं कि आज उनके बच्चे ने क्या सीखा. लेकिन बड़े स्कूलों में मिलने वाली स्मार्ट शिक्षा ही जिंदगी में कुछ कर पाने की गारंटी होती.

तो फिर मशहूर वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा, सीवी रमन और अमर्त्य सेन जैसे भारतीय नोबेल पुरस्कार कैसे जीतते ? इन महान हस्तियों का उदाहरण हमने आपको इसलिए दिया ताकि आप ये समझ पाएं कि प्रतिभा माध्यम की मोहताज नहीं है. शिक्षा हिंदी में मिले या फिर अंग्रेजी में. जरूरी है कि वो बच्चे को समझ में आए. तो भाषा मसला नहीं है. असल मुद्दा शिक्षा की दशा और दिशा का है. जिसकी सबसे मजबूत कड़ी है शिक्षक. तो क्या हिंदी स्कूलों में शिक्षा के गिरते स्तर के लिए शिक्षक जिम्मेदार हैं.

जाहिर है हिंदी सरकारी स्कूलों की इसी कमी का अंग्रेजी स्कूल जमकर फायदा उठा रहे हैं.

District Information System for Education के मुताबिक 2008 से 2009 में कुल 1.5 करोड़ बच्चे अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में पढ़ते थे. इसी दौरान 8.3 करोड़ बच्चे हिन्दी माध्यम के स्कूलों में पढ़ते थे. लेकिन 2013-2014 आते आते इंग्लिश मीडियम दो करोड़ नब्बे लाख हो गए. जबकि 2013-2014 में हिंदी स्कूलों में 10.4 करोड़ बच्चे ही हो पाए. इस तरह पांच सालों में इंग्लिश मीडियम में बच्चों की संख्या दो गुना हो गई. जबकि हिंदी मीडियम में सिर्फ 20 प्रतिशत बच्चे ही बढ़ पाए.

चौंकाने वाली बात ये है कि अंग्रेजी स्कूलों में सबसे ज्यादा जो नए बच्चे जुड़े हैं जो हिंदी प्रदेशों के हैं. हिन्दी भाषी राज्यों में 2008 से 2014 तक सबसे ज्यादा अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या बढ़ी है. 2008 से 2014 के बीच में बिहार में 47 हजार प्रतिशत अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या बढ़ी है.


उत्तर प्रदेश में 1000 गुना, हरियाणा में 525 प्रतिशत, झारखण्ड में 458 प्रतिशत और राजस्थान में 209 प्रतिशत, अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या बढ़ी है. आंकड़े बता रहे हैं हो कि अंग्रेजी को लेकर जड़ें समाज में बहुत गहरी हो चुकी हैं. आखिर इस सोच को लेकर लोगों की मानसिकता के पीछे असल वजह क्या है.

माता पिता अपने सपनों को अपने बच्चों के जरिए जी रहे हैं. लेकिन माता पिता को ऐसा करने के लिए कौन मजबूर कर रहा है. क्या अंग्रेजी नहीं आने की वजह से करियर में पिछड़ना इसकी वजह तो नहीं है. क्या अंग्रेजी नौकरी दिलाने और सैलरी बढ़ाने में रोल निभाती है.

जाहिर है अंग्रेजी की यही चमक उसे दूसरी भाषाओं से जरूरी बना रही है. लेकिन क्या अंग्रेजी की धमक सिर्फ रोजगार में ही है. क्या रिश्तों में भी ये बात बनाती और बिगाड़ती है. लेकिन अंग्रेजी के इस बोलबाले के बीच एक बड़ा सवाल ये है कि अगर कामयाबी के लिए अंग्रेजी इतनी ही जरूरी होती तो चीन, रूस और जापान जैसे देश बिना अंग्रेजी को सिरमौर बनाए कैसे कामयाब हो गए. क्या हम अपने बच्चों पर दूसरी भाषा का बोझ डालकर गलती तो नहीं कर रहे.

तो जानकारों की मानें तो अंग्रेजी पढ़ाने के चक्कर में हम अपने ही बच्चों पर अत्याचार कर रहे हैं. तो क्या इस समस्या का कोई हल नहीं है. क्या कोई ऐसा सरकारी स्कूल नहीं है जो उचित फीस लेकर अच्छी शिक्षा देता हो. इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमने दिल्ली के एक स्कूल का दौरा किया जिसे देखकर अंदाजा नहीं लगता कि ये सरकारी हिंदी स्कूल है. अगर सरकार चाहे तो सरकारी स्कूलों में भी अच्छी शिक्षा मिल सकती है.
साभार:ABP News

Post a Comment

Previous Post Next Post