जानिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांच फिल्मों के बारे में



एक दौर था जब मुगलेआजम फिल्म में ज्यादा पैसा लगाने के लिए पृथ्वीराज कपूर को एक दशक से ज्यादा का इंतजार करना पड़ा था और 1945 में बनना शुरू हुई 'मुगले-आजम' 1960 में बनी। लेकिन अब भारतीय सिनेमा पैसों से भरपूर है। हर फिल्म करोड़ों में तो बनती ही है। साथ ही ये फिल्में करोड़ों भी कमाती हैं। पिछले कुछ सालों से भारतीय फिल्में 300 का आंकड़ा आसानी से छू जाती हैं। तो आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड की पांच सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में।



1. पीके: आमिर खान की पीके साल 2014 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में जो मैसेज दिया गया उसे तो सराहा ही गया। साथ ही इस फिल्म को देखने के लिए लोगों का हुजूम भी काफी देखने को मिला। इस फिल्म ने कुल 792 करोड़ यानि 120 मिलियन यूएस डॉलर की कमाई की। यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी थे।



2. दंगल: साल 2016 में आमिर खान दंगल फिल्म के साथ आए। ये फिल्म हरियाणा की फोगट सिस्टर्स की कहानी पर आधारित थी। फिल्म को पूरी दुनिया में खूब सराहा गया और आलम ये था कि इस फिल्म ने 730 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली और ये भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।



3. बाहुबली: द बिगनिंग: बाहुबली फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को आर्टवर्क और ग्राफिक्स के लिए खूब सराहा गया। अंततः इस फिल्म ने 650 करोड़ कमा डाले। ये फिल्म बॉलीवुड नहीं बल्कि टॉलीवुड फिल्म थी। लेकिन हिंदी में डब करने का इस फिल्म को खासा फायदा मिला और पूरे देश ने इस फिल्म को देखा। इस फिल्म का सीक्वल आने वाला है जिसको लेकर खासी चर्चाएं हैं।



4. बजरंगी भाईजान: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान साल 2015 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म काफी पसंद की गई और इसने बिजनेस भी अच्छा किया और 626 करोड़ रुपए कमा डाले। ये चौथी सबसे महंगी भारतीय फिल्म है।

5. धूम 3: साल 2013 में आमिर खान, अभिषेक बच्चन की फिल्म धूम 3 रिलीज हुई। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा क्रेज था जिसका रीफ्लेक्शन सिनेमाघरों में भी देखने को मिला। इस फिल्म ने 585 करोड़ की कमाई की। ये भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांचवीं फिल्म है।

Post a Comment

Previous Post Next Post