इलाहाबाद/ जौनपुर। जनपद के केराकत तहसील स्थित महादेवा कुशरना गांव में सोमवार को अचानक बिजली के तार के शार्ट सर्किट से लगी आग में एक बीघा खेत में तैयार खड़ी फसल जलकर राख हो गयी। ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाने में सफलता हासिल किया। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी रामजनम पुत्र रामपुर के खेत में से पम्पिंग सेट का तार गया है और तेज हवा के कारण तार आपस में स्पर्श करने लगे और शार्ट सर्किट से निकली चिन्गारी ने रामजनम के खेत में एक बीघा फसल को देखते देखते ही राख में तब्दील कर दिया। तो नहीं दूसरी ओर मछलीशहर तहसील क्षेत्र के दारापुर गांव में अशोक कुमार श्रीवास्तव की पक कर तैयार गेहूं की फसल में शार्ट शर्किट से अचानक आग लग गयी।ग्रामीणों की सूचना पाकर पंवारा थाने की पुलिस दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।तहसीलदार अरविन्द कुमार ने आग जनी की सूचना पाकर हल्का लेखपाल राजनारायन पुष्कर को क्षति का आकलन करने के लिये तत्काल मौके पर भेज दिया।
Tags:
allahabad