इलाहाबाद: बुधवार को उप निरीक्षक विवेक त्रिपाठी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट इलाहाबाद को रेलवे स्टेशन इलाहाबाद पर गस्त के दौरान प्लेटफार्म नम्बर 01 पर एक लड़का लावारिस हालत मे मिला | पॅूछ - तॉछ करने पर लड़के ने अपना नाम सेबू पुत्र मो. अनवर अली उम्र 11 वर्ष निवासी जमिराबाद थाना फूलपुर जिला इलाहाबाद बताया तथा यह भी बताया कि वह अपने माता – पिता की डॅाट के कारण घर से भागकर आया है। लड़के द्वारा अपने घर का कोई सम्पर्क नम्बर आदि नही बता पाने के कारण लड़के को चाइल्ड लाइन इलाहाबाद के कार्यकर्ता कृष्ण द्विवेदी को सुपुर्द किया गया।उपरोक्त जानकारी आरपीएफ प्रभारी प्रदीप कुमार राणा ने दी।
Tags:
allahabad