नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने अब 2017 में आवास लोन पर ब्याज सब्सिडी प्रदान करने के लिए योजना के क्रेडिट लिंक सब्सिडी घटक के तहत मध्यम आय समूह को शामिल किया है। इस योजना के तहत 2017 में लिए गए आवास लोन पर मासिक किस्त 2000 रुपये तक काम हो जायेगी।
आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदनों को शुरू कर दिया गया है |माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत में लोगों की आवास संबंधित मुश्किलों को समझते हुए एक नयी योजना का शुभारंभ किया | इस योजना का नाम प्रधान मंत्री आवास योजना रखा गया है | इस योजना को हरी झंडी दी गई है| वर्ष 2015 से लेकर 2022 तक इस योजना के तहत मकानों का निर्माण किया जाएगा जो की बहुत ही सस्ती क़ीमतों पर दिए जाएँगें| नई लोन स्कीम के तहत सरकार ने दो MIG श्रेणियां MIG -1 और MIG -2 को शामिल किया है।
जिन व्यक्तियों ने 1 जनवरी 2017 को सरकार ने MIG के लिए CLSS के तहत लाभार्थियों को गृह लोन प्रदान करने के लिए 70 लोन संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
प्रधान मंत्री आवास योजना को 3 चरणों में पूरा किया जाएगा | इन चार चरणों की जानकारी इस प्रकार किया जाएगा प्रथम चरण – इस योजना का प्रथम चरण अप्रैल 2015 से मार्च 2017 तक चलेगा | इस अवधि में 100 शहरों को कवर किया जाएगा |
द्वितीय चरण – दूसरा चरण अप्रैल 2017 से मार्च 2019 तक चलेगा | इस अवधि में 200 अतिरिक्त शहरों के नाम जोड़े जाएँगे
तीसरा चरण -तीसरे चरण अप्रैल 2019 से मार्च 2022 तक चलेगा | इस अवधि में अन्य शहरों को जोड़ा जाएगा|
प्रधान मंत्री आवास योजना ऑनलाइन फॉर्म
आइये अब जानते हैं के आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं –
सबसे पहले आपको इस पेज पर जाना होगा|
पेज खुलने के बाद “Citizen Application” पे क्लिक करना है|
यहाँ से “Slum Dweller” या “Benefits Under Other 3 Components” पे क्लिक करिए|
अपने ऑप्षन पे क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी जानकारी भरनी है|
सारी जानकारी सही से भरने के बाद save पे क्लिक करिए | अगर साथ के साथ प्रिंट करवाना चाहते हैं तो save and print पे क्लिक करिए|
ऐसा करने के बाद आपको स्क्रीन के अप्लिकेशन नंबर दिखेगा जो आपको नोट कर लेना है क्योंकि ये बाद में काम आएगा|
Tags:
national