इलाहाबाद: गुरूवार को उप निरीक्षक हरिकेश मीना व सहयोगी स्टाफ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अलीगढ़ को रेलवे स्टेशन अलीगढ़ पर गस्त के दौरान प्लेटफार्म नम्बर 02 पर एक लड़की लावारिस हालत मे मिली | पॅूछ - ताछ में लड़की ने अपना नाम सिमरन भुजबल पुत्री पुरूषोत्तम भुजबल उम्र 15 वर्ष निवासी हाथरस 9 अम्बे इनक्लेव थाना खरावल नगर जिला उत्तर पूर्वी दिल्ली बताया | उसने यह भी बताया कि वह अपने माता – पिता की डॅाट के कारण घर से भागकर आई है। लड़की द्वारा बताये गये उसके पिता के मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर लड़की के पिता को लड़की के बारे में सूचना दी गई, बाद लड़की के पिता के रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अलीगढ़ आने पर उक्त लड़की को उसके पिता को सुपुर्द किया गया।
Tags:
allahabad