फैशन ने किया इन एक्ट्रेस का कबाड़ा, सरेआम होना पड़ा ड्रेस की वजह से शर्मिंदा




फिल्म जगत में फैशन के प्रति पागलपन का अभिनेत्रियों पर भारी पड़ना कोई नई बात नहीं है. आये दिन एक्ट्रेस को अपने कपड़ों की वजह से शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. बॉलीवुड में ऐसी ख़बरें अक्सर आती रहतीं है कि एक्ट्रेस उप्स मूवमेंट का शिकार हुईं.

आपको बता दें कि विदेशी अभिनेत्रियां इस मामले में बॉलीवुड से दो कदम आगे रहतीं हैं. इन एक्ट्रेस के साथ अक्सर उप्स मूवमेंट की खबरें देखने को मिलती हैं.
आपको बता दें उप्स मूमेंट वह चंद पल होते हैं, जब किसी स्टार को फैशन के प्रति उनके पागलपन के चलते लोगों और मीडिया के सामने शर्मसार होना पड़ता है.

हैरानी की बात यह है कि कुछ एक्ट्रेस बार-बार धोखा खाने के बावजूद बाज नहीं आतीं. या फिर यूं कहें कि आना नहीं चाहतीं, क्योंकि आज कल की एक्ट्रेस सुर्खियों में छाने के लिए क्या-क्या कर सकतीं हैं, यह किसी से छिपा नहीं है.
आज हम आपको हॉलीवुड अभिनेत्रियों के कैमरे में कैद कुछ ऐसी ही तश्वीरें दिखाने वाले हैं जिसमें वह फैशन ब्लंडर का शिकार हुईं.

रियलिटी स्टार किम कार्दशियन


सुपर मॉडल बेला हैदीद

Post a Comment

Previous Post Next Post