मायावती सरकार के रहते चीनी मिल बेचने में हुए घोटाले को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जरूरत पड़ी तो 2010-11 में हुए 1100 करोड़ रुपये के इस घोटाले की सीबीआई जांच भी कराई जा सकती है। यही नहीं, उन्होंने साफ कहा है कि गन्ना किसानों का जो भी नुकसान हुआ है, उसका भुगतान 23 अप्रैल तक करना होगा।
चीनी घोटाले के जांच के आदेश से मायावती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सीएम ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को सरकारी संपत्तियां को औने-पौने दामों पर बेचने का कोई हक नहीं है। यह जनता की संपत्ति है। इसका दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा।
माया सरकार में उत्तर प्रदेश शुगर कॉरपोरेशन और राज्य चीनी एवं गन्ना विकास निगम लिमिटेड की कुल 21 चीनी मिलों को औने-पौने दामों में बेच दिया गया था। सीएजी ने इस मामले की जांच की थी, जिसमें 1179 करोड़ का घाटा पाया गया था।
यह चीनी मिलें पोंटी चढ्ढा समूह के अलावा कुछ अन्य व्यवसायियों ने खरीद लिया था। सीएजी की रिपोर्ट के खुलासे के बावजूद इस मामले में पूर्व की अखिलेश सरकार ने कोई ऐक्शन नहीं लिया था।
Tags:
uttar pradesh