भाजयुमों जिला मंत्री ने किया रीता जोशी का भव्य स्वागत



इलाहाबाद।नवाबगंज।भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ कैन्ट से भारी बहुमत से विजयी हुई व सूबे में महिला कल्याण,परिवार कल्याण,मातृ, शिशु कल्याण एवं पर्यटन मंत्रालय की कैबिनेट मंत्री प्रो0रीता बहुगुणा जोशी का नवाबगंज चौराहे पर भाजयुमों के जिला मंत्री संदीप पाण्डेय की अगुवाई में सैकड़ों नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।जिला मंत्री संदीप पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रो0रीता जोशी को कैबिनेट मंत्री बनाने से इलाहाबाद का गौरव बढ़ा।जिससे क्षेत्र के विकास कार्य में बढोत्तरी होगी।तो श्रृंग्वेरपुर को पर्यटन मंत्रालय से काफी सहायता मिलेंगी।जिससे यहा शैलानियों की वृद्धि होगी।



तो वही हथिगहां में भाजपा नेता उमेश तिवारी व अभिषेक शुक्ल के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया।उमेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रो0रीता जोशी के कैबिनेट मंत्री बनने पर इलाहाबाद का चौतरफा विकास होगा।क्योंकि उनका जन्म इलाहाबाद से ही और वो ज्यादा इलाहाबाद वासियों से लगाव रखती है।उक्त स्वागत कार्यक्रम में धीरेन्द्र मिश्र ऊर्फ गुरू,सुनील शुक्ला,विक्रम श्रीवास्तव,आनंद पाण्डेय,हरि शुक्ल,विभांशू मिश्र,अनुज मिश्र,राजा शुक्ल,प्रतिभा शुक्ला,साधना शुक्ला,कविता पटेल,किरन त्रिवेदी,दुर्गेश त्रिपाठी,नागेश्वर मौर्य,विजय मौर्य,संजय तिवारी,रामचंद्र मौर्य,हरिश्चंन्द्र गुप्ता,शिवा कान्त मिश्र,बब्लू मौर्य,नवल किशोर द्विवेदी,सतेन्द्र भूषण दुबे,शिव बाबू मौर्य,सुमित तिवारी,ईसू पाण्डेय,सुभाष मिश्र,पिन्टू शुक्ल,तैफुल,अवधेश आदि लोग रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post