आप सांवले है, गोरे होना चाहते हैं कीजिये ये आसान से उपाय -
1. शहद : शहद त्वचा के लिए टॉनिक का काम करता है। शहद लगाने से स्किन ग्लो होने लगती है,स्किन को गोरा बनाने के लिए एक छोटा चम्मच शहद लें। इस शहद को चेहरे पर लगाएं।
2. दही : दही खाने और लगाने दोनों का फायदा चेहरे पर दिखाई देने लगता है। रोज सुबह एक चम्मच दही लेकर चेहरे पर मसाज करें। सूखने के बाद चेहरा धो लें। इस नुस्खे को नियमित रूप से करने पर रंग गोरा हो जाता है और पिंपल्स भी खत्म हो जाते हैं।
3. खीरा : स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए चेहरे पर खीरे का जूस बनाकर या खीरे का पेस्ट बनाकर लगाएं।
4. नींबू : रंग निखारने के लिए नींबू का रस चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद चेहरा धो लें। नींबू के रस में टमाटर का रस मिलाकर लगाने से भी त्वचा की सफाई हो जाती है और रंग गोरा होने लगता है।
5. टमाटर : आप सांवले रंग से परेशान हैं तो टमाटर को पीसकर इसका पेस्ट चेहरे पर लगाएं। चेहरे के दाग धब्बे दूर हो जाएंगे और रंग निखरने लगेगा।
6. आलू : यदि आपके चेहरे पर काले धब्बे हैं तो आलू की स्लाइस लेकर
हल्के-हल्के से मसाज करें। आलू का जूस चेहरे पर लगाएं।
7. गुलाब जल : गुलाब जल रंगत निखारने का सबसे आसान और सस्ता तरीका है। घर पर ही गुलाब जल बनाने के लिए गुलाब की पंखुडिय़ों को पानी में डालें जल्दी फायदे के लिए इसका पेस्ट बनाकर पानी में मिलाएं।
Tags:
health