संतोष पांडेय सुलतानपुर
सुल्तानपुर. यूपी के सुल्तानपुर में एक युवक ने जिस पत्नी के साथ सात फेरे लेकर जीवन भर साथ निभाने का वादा किया था उसी पत्नी
को बीच मझधार में छोड़ उसने नदी में कूद कर जान दे दिया। ये मामला लम्भुआ थाना क्षेत्र के बेलाही गाँव का है।
को बीच मझधार में छोड़ उसने नदी में कूद कर जान दे दिया। ये मामला लम्भुआ थाना क्षेत्र के बेलाही गाँव का है।
घटना के पीछे की ये है कहानी
लम्भुआ थाना क्षेत्र के बेलाही गाँव निवासी बांके लाल मिश्र के पुत्र अरविंद का ब्याह यही कोई 7 वर्ष पहले पूजा के संग हुआ था।
शुरुआती दौर में पति-पत्नी के बीच सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था।
ऊपर वाले की अपार कृपा से घर में एक लक्ष्मी भी आ गई थी जिसका नाम परी है।
फिलवक्त बेटी की उम्र भी यही कोई 5 साल के आसपास है
शुरुआती दौर में पति-पत्नी के बीच सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था।
ऊपर वाले की अपार कृपा से घर में एक लक्ष्मी भी आ गई थी जिसका नाम परी है।
फिलवक्त बेटी की उम्र भी यही कोई 5 साल के आसपास है
पत्नी से हुई थी खट-पट
ग्रामीणों की मानें तो इधर कुछ दिनों से पति-पत्नी में थोड़ी बहुत खट-पट चल रही थी।
लेकिन न जानें ऐसी कौन सी बात दोनों के मध्य हुई कि घर से साइकिल से वो निकला तो देर रात तक घर वापस नहीं पलटा।
घंटों लापता रहने पर परिजनों ने इधर-उधर तलाश किया लेकिन रात अधिक होने के चलते परिजन घर लौट आए।
ग्रामीणों की मानें तो इधर कुछ दिनों से पति-पत्नी में थोड़ी बहुत खट-पट चल रही थी।
लेकिन न जानें ऐसी कौन सी बात दोनों के मध्य हुई कि घर से साइकिल से वो निकला तो देर रात तक घर वापस नहीं पलटा।
घंटों लापता रहने पर परिजनों ने इधर-उधर तलाश किया लेकिन रात अधिक होने के चलते परिजन घर लौट आए।
घाट पर साइकिल तो गाँव के करीब मिला शव
सुबह लम्भुआ थाने के लोटिया गांव के समीप एक शव बरामद हुआ।
जिसे देख लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, इस बीच भीड़ में ही कुछ लोगों ने शव की पहचान अरविन्द मिश्र पुत्र बाँके लाल मिश्र निवासी बेलाही के रूप में किया।
वहीं कुछ दूरी पर स्थित धोपाप घाट के पास मृतक की साइकिल भी पाई गई।
कहा जा रहा है कि अरविंद धोपाप घाट पर पहुँचा होगा और फिर उसने नदी में छलांग लगा दिया होगा।
अंत में पानी के बहाव के साथ शव बहकर उक्त स्थान पर आ गया होगा।
सुबह लम्भुआ थाने के लोटिया गांव के समीप एक शव बरामद हुआ।
जिसे देख लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, इस बीच भीड़ में ही कुछ लोगों ने शव की पहचान अरविन्द मिश्र पुत्र बाँके लाल मिश्र निवासी बेलाही के रूप में किया।
वहीं कुछ दूरी पर स्थित धोपाप घाट के पास मृतक की साइकिल भी पाई गई।
कहा जा रहा है कि अरविंद धोपाप घाट पर पहुँचा होगा और फिर उसने नदी में छलांग लगा दिया होगा।
अंत में पानी के बहाव के साथ शव बहकर उक्त स्थान पर आ गया होगा।
पीएम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट कारणों का चल सकेगा पता
फिलहाल गाँव में इस तरह शव के मिलने से सनसनी फैल गई।
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया।
मौके पर पहुँची पुलिस ने स्थलीय जाँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
इस बाबत सीओ लम्भुआ नवीना शुक्ला का कहना है कि पुलिस जाँच कर रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता लग सकेगा।
फिलहाल गाँव में इस तरह शव के मिलने से सनसनी फैल गई।
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया।
मौके पर पहुँची पुलिस ने स्थलीय जाँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
इस बाबत सीओ लम्भुआ नवीना शुक्ला का कहना है कि पुलिस जाँच कर रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता लग सकेगा।
Tags:
uttar pradesh