कवरेज इण्डिया के लिए आनंद सिंह की रिपोर्ट।
जौनपुर/इलाहाबाद: जंघई, मीरगंज जनपद की सीमा से सटे सरायमरेज की जंघई पुलिस चौकी अन्तर्गत जंघई बाजार मे शनिवार अपह्रान साढे तीन बजे मकई दर्जन महिलाओ ने अचानक देशी ' अंग्रेजी व बीयर की दुकानो मे हमला बोल दिया जिसमे दुकान मे तोडफोड करके शराब की बोतले तोड डाली दुकान मालिक की तहरीर पर पहुची सरायममरेज थाने की पुलिस ने पसिया टोला बस्ती मे घुसकर महिलाओ को पीटा जिससे कुछ महिलाऐ घायल भी हो गयी नाराज महिलाओ ने जंघई पुलिस चौकी का घेराव कर दिया है|
सरायममरेज थाने की जंघई कालोनी मे रामबाबु जायसवाल की देशी बियर व अंग्रेजी की तीन दुकाने अगल बगल है शनिवार साढे तीन बजे लगभग पांच दर्जन की संख्या मे पहुची महिलाओ ने दुकानो मे धावा बोलकर शराब की बोतले छतिग्रस्त कर दी लगभग १५ मिनट के अन्दर तीन दुकानो मे तोडफोड की गयी जबतक पुलिस पहुचती तब तक महिलाऐ मौके से निकल गयी पुलिस के पहुचने पर दुकान मालिक ने तोडफोड व लुट की शिकायत दर्ज की जिसके बाद पुलिसिया तांडव के तहत पसियाना बस्ती मे घुसी पुलिस ने कई महिलाओ को पीट दिया जिसको लेकर नाराज महिलाओ ने जंघई चौकी का घेराव कर दिया है एहतियातन पुलिस फोर्स बढा दी गयी है|
दुकानदार ने दी तहरीर
जंघई | शराब की दुकानदार रामबाबु जायसवाल ने बताया की लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है दुकानदार ने पर दस नामजद बीस अग्यात के खिलाफ तहरिर दी है थानेदार राजकुमार सिंह ने बताया की तहरिर मिल गयी है लिखा पढी किया जा रहा है|
कवरेज कर रहे पत्रकार के साथ पुलिस ने की बदसलूकी, कैमरा व मोबाइल भी छीना
जंघई | जंघई स्थित देशी बियर व अंग्रेजी शराब की दुकान मे महिलाओ द्वारा तोडफोड किये जाने के बिरोध मे पुलिस ने बस्ती मे घुसकर महिलाओ को पीटा जिसकी तस्वीर एक पत्रकार ने अपने मोबाईल मे कैद कर ली तो पुलिस ने पत्रकार का मौबाईल व कैमरा छीन लिया जब पत्रकार ने बिरोध किया तो पुलिस ने वापस किया तथा निवेदन किया की तस्वीर सार्वजनिक न करे|
Tags:
allahabad