महोबा में बीते दिनों घर में घुसकर मुहल्ले के ही युवकों ने महिला के साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता की। इसके बाद यह लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। इस मामले में उच्चाधिकारियों के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने सात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है।
बीती दिनों शहर के एक मुहाल की निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि वह घर में अकेली थी तभी उसके घर में मुहल्ले के ही आधा दर्जन से अधिक लोग घुस आए और इसके बाद इन लोगों ने उसके साथ अश्लीलता करते हुए छेड़छाड़ करते हुए इधर उधर दबाने लगे कर दी।
आरोपियों की नियत को भांपकर जब महिला ने शोर मचाया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। उच्चाधिकारियों के आदेश पर इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर मुहल्ले के ही निसार, असगर, हसमत, मुल्लू, अबरार, शकील व गोलू के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Tags:
ajab gajab