चंडीगढ़। फीस बढ़ाने के खिलाफ पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स (पीजीजीसीजी) सेक्टर-11 की स्टूडेंट्स बुधवार को कैंपस के बाहर प्रोटेस्ट कर रही थीं। इसके समर्थन में पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर-11 के कुछ लड़के...
चंडीगढ़। फीस बढ़ाने के खिलाफ पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स (पीजीजीसीजी) सेक्टर-11 की स्टूडेंट्स बुधवार को कैंपस के बाहर प्रोटेस्ट कर रही थीं। इसके समर्थन में पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर-11 के कुछ लड़के भी आ गए।
पुलिस ने इन लड़कों को उठाने की कोशिश की तो धक्का-मुक्की शुरू हो गई। एक स्टूडेंट ने आरोप लगाया है कि प्रोटेस्ट के दौरान जब पुलिस वाले लड़कों को अरेस्ट करके ले जा रहे थे, तब धक्का-मुक्की में पुलिसवाले ने उसके कपड़े फाड़ दिए। उन्होंने टी-शर्ट पहनी थी, जो फट गई। पुलिस ने लड़कियों के साथ जो बदतमीजी की है, कई लड़कियों के निजी अंगों को छुआ गया, इस पर कार्रवाई की जाए।
मौके पर तुरंत अन्य गर्ल स्टूडेंट्स ने चुन्नियों से उसे ढका और फिर एक शर्ट पहनाई। इस लड़की का कहना है कि जब पुरुष कांस्टेबल से कपड़े फटे तो उस समय महिला कांस्टेबल सामने नहीं आई। इस घटना की शिकायत उन्होंने वाइस चांसलर से की है, हालांकि पुलिस को अभी इसकी शिकायत नहीं दी गई है।
Tags:
state