यदि आप भी भारतीय सेना में जाने की कर रहे हैं तैयारी तो ये खबर आपके लिए है, जरूर पढ़ें



कवरेज इण्डिया पर भारतीय सेना भर्ती से सम्बन्धित बड़ी खबर।
यदि आप भारतीय सेना में शामिल होना चाहते हैं तो अच्छी तरह से तैयारी कर लें, क्योंकि अब एक और नियम में बदलाव होने जा रहा है। नए नियम के मुताबिक, अब सेना में फर्जी दस्तावेजों केसहारे नियुक्ति नहीं हो सकेगी। सेना में भर्ती पाने वाले शातिर युवकों पर अब ज्वाइनिंग से पहले ही शिकंजा कसा जाएगा। सेना पहले दस्तावेजों की खुद जांच कराएगी, उनके सही मिलने पर ही नियु्क्ति पत्र जारी करेगी।

उल्लेखनीय है देश भर में ऐसे कई मामले सामने आए, जब युवकों ने सेना की खुली भर्ती में शामिल होने केलिए दलालों से विभिन्न तरह के फर्जी दस्तावेज तैयार करा लिए थे। इनमें मुख्यत: आवेदक का डोमिसाइल (शहर व घर के पते की तहसील से तस्दीक), शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट व स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट आदि शामिल थे। अभी तक होता यह था कि सेना की खुली भर्ती में अपने जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने के बाद आवेदक दौड़, मेडिकल और लिखित परीक्षा पास कर लेते थे।

इसके बाद उनको ज्वाइनिंग लेटर देकर विभिन्न यूनिटों में तैनात कर दिया जाता था। लेकिन बाद में प्रमाणपत्रों से संबंधित शिकायत मिलने या संदेह होने पर उनकी जांच करवाई जाती थी। दस्तावेज फर्जी मिलने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती थी, लेकिन ऐसे वाकये सामने आने पर  सेना फजीहत महसूस करती थी। इसी के चलते सेना मुख्यालय के निर्देश के बाद अब चंडीगढ़, हरियाणा व हिमाचल में भर्ती प्रक्रिया आपरेट करने वाला क्षेत्रीय भर्ती मुख्यालय पूरी तरह से सतर्क हो गया है।



सेना ने तय किया है कि चयनित आवेदकों के ज्वाइनिंग से पहले जवानों की टीमें विभिन्न सरकारी विभागों में जाएंगी और आवेदक के दस्तावेजों का सत्यापन करवाएंगी। सेना चयनित आवेदकों के संबंधित जिलों के डीसी से भी कोआर्डिनेट कर दस्तावेजों की जांच को जल्द पूरा करवाने का आग्रह करेगी। भर्ती मुख्यालय से जुड़े सेना के एक अफसर ने बताया कि इस तरह की कई वेरिफिकेशन चंडीगढ़ और हरियाणा के विभिन्न जिलों में सेना भर्ती मुख्यालय द्वारा भेजी गई हैं। इस बाबत सभी जिलों के डीसी से भी बातचीत की गई है।

इसके साथ ही सेना विभिन्न राज्यों के शिक्षा बोर्ड व विश्वविद्यालयों से भी चयनित आवेदक के शैक्षणिक सर्टिफिकेट्स की जांच भी जवानों को भेजकर करवाएगी। सेना के एक अफसर ने बताया कि चूंकि उनके यहां भर्ती के लिए यदि किसी युवक के पास खेल से संबंधित नेशनल और इंटरनेशनल लेवल का सर्टिफिकेट हो तो आवेदक को उसका एक्स्ट्रा वेटेज मिलता है। इस वजह से आवदेक फर्जी स्पोटर्स सर्टिफिकेट तैयार करवाकर भर्ती के दौरान गुमराह करते हैं


Post a Comment

Previous Post Next Post