शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर निशाना, बोले क्या गोवा में माता नहीं हैै गाय?



मुंबई: शिवसेना ने  अपने सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी पर एक बार फिर गाय और बीफ के मुद्दे पर हमला किया है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखा कि यह हमारी श्रद्धा है लेकिन देश के बहुत बड़े वर्ग का खाना गोमांस ही है। गोवा में भाजपा की सरकार है लेकिन वहां काफी समाज बीफ खाता है। गो हत्या करने वालों को उल्टा लटका कर फांसी देंगे क्या ऐसी भूमिका गोवा के मुख्यमंत्री पर्रिकर ले सकते हैं? संपादकीय ने लिखा कि अरुणाचल प्रदेश में भी भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार है वहां भी जनता मुख्य रूप से बीफ खाती है। मणिपुर में भी भाजपा का राज है। अन्य राज्यों में गोमाता ठहराई गई गायों की पूर्वोत्तर राज्यों में रोज सैकड़ों की संख्या में बलि चढ़ रही है।

शिवसेना ने की योगी की तारीफ
यह बात दीगर है कि 19 मार्च को सरकार बनने के बाद से ही उत्तर प्रदेश में अवैध बूचडख़ानों पर उत्तर प्रदेश में काफी कार्रवाई की गई। इलाहाबाद,वाराणसी, मेरठ सरीखे तमाम शहरों में अवैध बूचडख़ाने बंद किए गए। यूपी के मुख्यमंत्री योगी के फैसले पर सामना में लिखा गया है कि योगी राज आते ही अवैध कत्लखाने बंद हो गए और वो योग्य ही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post