कवरेज इण्डिया के लिए कुलदीप शुक्ला की रिपोर्ट।
इलाहाबाद। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की जिला इकाई घोषित कर दी गई है जिसमें आलोक त्रिपाठी को जिला अध्यक्ष और आनंद सिंह को महासचिव बनाया गया जबकि आर के शर्मा को दूसरी बार मुख्य महासचिव का दायित्व दिया गया है । श्री आलोक त्रिपाठी ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की वर्ष 2017 की कार्यकारिणी में वरिष्ठ पत्रकार गोपी कृष्न पांडे और विजय शंकर पांडे को संरक्षक बनाया गया है लेडियारी के धीरेंद्र शुक्ल को उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है ज्ञानेंद्र पाठक और संदीप पटेल को संगठन सचिव तथा जगदीश सिंह को संयुक्त सचिव बनाया गया है अविनाश त्रिपाठी को कोषाध्यक्ष और शशि भट्टाचार्य को कार्यालय सचिव की जिम्मेदारी दी गई है मीडिया प्रभारी का दायित्व धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव को दिया गया है नई जिला कार्यकारिणी का विस्तार अगली बैठक में किया जाएगा इस बीच श्री त्रिपाठी ने यह अपील की है कि जिले की तहसील इकाइयों के जिन सदस्यों का अभी तक नवीनीकरण ना हुआ हो वह कृपया 1 सप्ताह के भीतर अपना नवीनीकरण अवश्य करा लें और जिला कार्यकारिणी के विस्तार में तहसील ईकाइयों द्वारा प्रस्ताव आने पर ही जिले में पदाधिकारी घोषित किए जाएंगे आपको बता दें कि तहसील इकाइयों का मानक न्यूनतम 15 सदस्यों का है जो तहसील इकाइयां अपना मानक पूरा कर चुकी हैं उन्हें ही विशेष सम्मान दिया जाएगा जिन इकाइयों का मानक पूरा नहीं है उन्हें एक बार पुनः अवसर दिया जा रहा है कि वह इस माह के अंत तक अपना मानक पूरा कर लें । इसी प्रकार जिला इकाइयों का मानक न्यूनतम 50 सदस्यों का है जिन जिला अधिकारियों ने अपना मानक पूरा नहीं किया है उन्हें अप्रैल 2017 तक का समय दिया गया है । उल्लेखनीय है कि कोई भी इकाई का कोई भी पद तब तक मान्य नहीं होता है जब तक वह शपथ ग्रहण ना ले ले इसलिए महासंघ में सदस्यता के पश्चात कार्यकारणी बन जाने पर उस इकाई का शपथ ग्रहण समारोह अनिवार्य होता है
Tags:
allahabad