IPL 10: कोलकाता नाईट राइडर्स ने गुजरात लायंस को 10 विकेट से रौंदा




गुजरात के 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने कप्तान गौतम गंभीर और क्रिस लिन की आतिशी पारी की बदौलत गुजरात को 5 ओवर शेष रहते 10 विकेट से हरा दिया है. लक्ष्य का पीछा करते हुए गंभीर और लिन दोनों ने तेज़ी से नाबाद 76 और 93 रन बनाये और गुजरात के गेंदबाजों को कोई भी मौका नहीं दिया. दोनों ने मैदान के चारों तरफ खुलकर शॉट्स खेले और पुरे खेल के दौरान गुजरात की टीम को वापसी का कोई भी मौका नहीं दिया.
इससे पहले सुरेश रैना (नाबाद 68) की अर्धशतकीय और दिनेश कार्तिक के 47 रनों की मदद से गुजरात लॉयंस की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 184 रनों का लक्ष्य रखा था.

Post a Comment

Previous Post Next Post