IPL देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है जिसमें फैंस को पूरा मनोरजंन देखने को मिलता है। वैसें IPL में देश के खिलाड़ियों ने अपने बेहतर प्रदर्शन के दम पर अपना लोहा मनवाया है।
लेकिन IPL में जितना योगदान भारतीय खिलाड़ियों का है उतना ही विदेशी खिलाड़ियों ने भी अपना दम दिखाया हैं। भले ही एक मैच में सिर्फ 4 विदेशी प्लेयरों को शामिल करने की इजाजत है लेकिन ये 4 विदेशी प्लेयर टीम की हार-जीत में काफी फर्क पैदा करते हैं। कई विदेशी खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं। उदाहरण के लिए आरसीबी में क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी हैं जो कि कभी भी मैच का पासा पलट सकते हैं। इसलिए किसी भी टीम में अच्छे विदेशी खिलाड़ियों की अहमियत बढ़ जाती है। तो आइए जानते हैं इस बार के सीजन में वो कौन सी 5 टीमें हैं जिनके पास सबसे अच्छे विदेशी खिलाड़ियों की फौज है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आरसीबी के पास वैसे तो ज्यादा विदेशी प्लेयर नहीं हैं लेकिन जितने हैं वे सभी अपने-अपने क्षेत्र के दिग्गज हैं। ये खिलाड़ी अकेले टीम को मैच जिता सकते हैं। एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल और शेन वॉटसन जैसे प्लेयर टीम के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं। टीम के पास कीवी गेंदबाज एडम मिलने के रुप में बेहतरीन तेज गेंदबाज भी है। वहीं इंग्लैंड के बेहतरीन टी-20 गेंदबाज टाइमल मिल्स भी इस सीजन में आरसीबी की तरफ से खेलेंगे। इस बार की नीलामी में आरसीबी ने उनके लिए बड़ी बोली लगाई। सैमुअल बद्री भी स्लो विकेट्स पर काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। ट्रेविस हेड भी इस लिस्ट में काफी अच्छे गेंदबाज हैं। हालांकि आरसीबी अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है। पिछले सीजन में टीम फाइनल तक जरुर पहुंची थी। इस बार टीम की कोशिश इस सूखे को खत्म करने की रहेगी।
सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबा ने शानदार तरीके से 2016 का आईपीएल सीजन जीता था। कप्तान डेविड वॉर्नर की अगुवाई में टीम ने फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर खिताब अपने नाम किया। यहां गौर करने वाली बात है कि वॉर्नर एक विदेशी प्लेयर हैं फिर भी उनकी कप्तानी लाजवाब रही। भारतीय खिलाड़ियों से उनका तालमेल काफी अच्छा रहा। सनराइजर्स के पास भी विदेशी खिलाड़ियों की अच्छी खासी फौज है, खासकर गेंदबाजी में। टीम में डेथ ओवर स्पेशलिस्ट मुस्तफिजुर रहमान हैं तो वहीं इंग्लिश प्लेयर क्रिस जोर्डन भी इस सीजन में सनराइजर्स की जर्सी में दिखेंगें। टीम में मोइजिज हेनरिक्स के रुप में अच्छा ऑलराउंडर है। वहीं राशिद खान के रुप में टीम को इस बार अच्छा स्पिनर भी मिला है। बल्लेबाजी में अगर केन विलियम्सन फिट रहे तो सनराइजर्स के काफी फायदेमंद साबित होंगें। टॉप ऑर्डर में उनकी बल्लेबाजी को नजरंदाज नहीं किया जा सकता है। बेन कटिंग के रुप में भी टीम के पास काफी बेहतरीन बल्लेबाज हैं। पिछले सीजन के फाइनल में वो मैन ऑफ द् मैच रहे थे। वहीं बेन लॉलिन और मोहम्मद नबी के रुप में भी टीम के पास बेहतरीन विदेशी प्लेयर हैं।
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स
हो सकता है इस बार राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की फैन फॉलोइंग में इस बार कमी आ जाए। क्योंकि टीम मैनेजमेंट ने सबके चहेते महेंद्र सिंह धोनी की जगह इस सीजन के लिए स्टीव स्मिथ को टीम का कप्तान बनाया है। हाल ही में हुए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में स्मिथ और भारतीय खिलाड़ियों के बीच मैदान और मैदान के बाहर काफी गहमागहमी देखने को मिली। ऐसे में देखना ये है कि स्मिथ पुणे की टीम के भारतीय खिलाड़ियों के साथ कैसा तालमेल बैठा पाते हैं। हालांकि टीम में कई सारे होनहार विदेशी प्लेयर भी हैं। स्टीव स्मिथ खुद काफी अच्छे प्लेयर हैं। हाल ही में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें 499 रन बनाए। वहीं टीम में फाफ डू प्लेसी, ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्टियन, उनकी टीम के साथी खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा और एडम जम्पा के रुप में कई बेहतरीन विदेशी खिलाड़ियों की फौज है। वहीं टीम के पास बेन स्टोक्स के रुप में इस आईपीएल सीजन का सबसे महंगा ऑलराउंडर है। स्टोक्स काफी अच्छे ऑलराउंडर हैं। बल्ले और गेंद दोनों से वो टीम को मैच जिताने में सक्षम हैं। निश्चित ही पुणे की टीम इस सीजन में पिछले सीजन के निराशाजनक प्रदर्शन को भुलाकर शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी।
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस के पास हमेशा से ही भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण रहा है। यही वजह है की टीम आईपीएल में 2 बार चैंपियन बन चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स के बाद मुंबई आईपीएल की सबसे सफल टीम है। टीम में काफी सारे बेहतरीन विदेशी खिलाड़ी हैं। चाहे वो तूफानी बल्लेबाज और ऑलराउंडर किरोन पोलॉर्ड हों या फिर यॉर्कर स्पेशलिस्ट लसिथ मलिंगा या फिर विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर। इन सभी खिलाड़ियों के पास अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता है। टीम में लिंडल सिमंस के रुप में विस्फोटक विदेशी प्लेयर है। सिमंस ने टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में अकेले अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को हरा दिया था। मिचेल मैक्लेनघन के रुप में टीम के पास एक और अच्छा ऑलराउंडर है। गेंदबाजी की अगर बात करें तो टीम के पास कीवी गेंदबाज टिम साउदी के रुप में काफी अच्छा तेज गेंदबाज है। वहीं इस साल दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन भी मुंबई इंडियंस की जर्सी में दिखेंगें। कुल मिलाकर कह सकते हैं मुंबई के पास बेहतरीन विदेशी खिलाड़ियों की फौज है।
दिल्ली डेयरडेविल्स
दिल्ली की टीम में काफी अच्छे युवा भारतीय खिलाड़ी हैं। वहीं टीम में अच्छे विदेशी खिलाड़ियों की तादाद भी अच्छी है। टीम में बल्लेबाज, ऑलराउंडर और अच्छे विदेशी गेंदबाज हैं। इस सीजन में दिल्ली की टीम को क्विंटन डी कॉक के रुप में तगड़ा झटका लगा है। चोट की वजह से डि कॉक इस सीजन में नहीं खेलेंगें। एक दक्षिण अफ्रीकी प्लेयर जेपी डुमिनी भी निजी कारणों से इस सीजन में नहीं खेलेंगें। फिर भी इस सीजन में टीम के पास काफी सारे अच्छे विदेशी खिलाड़ी हैं। टीम में क्रिस मॉरिस हैं जो कि नई गेंद से काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं। वहीं निचले क्रम में मॉरिस बल्लेबाजी भी आक्रामक कर लेते हैं। कार्लोस ब्रेथवैट को भला कौन नहीं जानता जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में लगातार 4 छक्के लगाकर अपनी टीम को खिताब दिलाया था। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज सैम बिलिंग्स भी काफी अच्छे बैट्समैन हैं। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में काफी शानदार गेंदबाजी की है। टीम में कोरी एंडरसन और एंजेलो मैथ्यूज के रुप में काफी शानदार ऑलराउंडर प्लेयर हैं। पैट कमिंस के रुप में भी टीम के पास काफी अच्छा तेज गेंदबाज है।
Tags:
sport