कवरेज इण्डिया Live Update: दिल्ली उपचुनाव में 10 सीटों पर मतगणना शुरू



आठ राज्यों की 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है। इन सीटों नौ अप्रैल को मतदान हुआ था। दिल्ली की राजौरी गार्डन, कर्नाटक की नंजनगढ़ और गुंडलूपेट सीट, असम की धेमाजी, हिमाचल प्रदेश की भोरंज, मध्य प्रदेश में बांधवगढ़ और अटेर सीट, पश्चिम बंगाल की कांठी, राजस्थान की धौलपुर और झारखंड में लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट शामिल है।

कवरेज इण्डिया लाइव अपटेड
- दिल्ली के राजौरी गार्ड से बीजेपी के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा 1011 वोटों से आगे।

दिल्ली की राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। आम आदमी पार्टी के सामने इस सीट को बचाने की चुनौती है। इसके अलावा माना जा रहा है कि यह परिणाम आने वाले दिनों में होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव में मतदाताओं की मंशा का कुछ हद तक अहसास कराने वाला होगा। इस चुनाव परिणाम पर सभी की निगाहें टिकी हैं।
मध्य प्रदेश के भिंड जिले के अटेर में 60 फीसदी और उमरिया जिले के बांधवगढ़ विधानसभा सीट पर 65 फीसदी मतदान हुआ था। इन दोनों सीटों पर उपचुनाव क दौरान ईवीएम के साथ वीवीपीवीटी का भी उपयोग हुआ था।
राजस्थान की धौलपुर विधानसभा सीट पर 80 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस सीट पर भी पहली बार वीवीपीएटी मशीनों का भी इस्तेमाल हुआ था। वहीं झारखंड की लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में 68 फीसदी मतदान हुआ था।
असम की धेमाजी विधानसभा सीट के उपचुनाव में 66.97 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस सीट में उपचुनाव में वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रायल (वीवीपीएटी) मशीनों का इस्तेमाल किया गया था। हिमाचल प्रदेश की भोरंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 63 फीसदी मतदान हुआ।
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले में कंठी दक्षिण विधानसभा सीट पर 79.7 फीसदी मतदान हुआ। इस सीट पर तृणमूल विधायक दिब्येंदु अधिकारी के तमलुक सीट से लोकसभा के लिए निर्वाचित हो जाने के बाद यहां उपचुनाव कराया गया। कर्नाटक विधानसभा की दो सीटों- नंजनगुड (मैसूरु) और गुंडलपेट (चामराजनगर) सीट पर 67 फीसदी मतदान हुआ था।

Post a Comment

Previous Post Next Post