कवरेज इण्डिया पर बड़ी खबर: बाबरी विध्वंस मामला: SC में आज सुनवाई , आडवाणी-जोशी सहित इन BJP नेताओं पर होगा फैसला!



लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में विवादित ढांचे को गिराए जाने के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले में फंसे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती है। सूत्रों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती सहित 12 लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने का केस चलाने पर विचार कर सकता है।


इससे पहले इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 20 मई 2010 को इन नेताओं के खिलाफ बाबरी मस्जिद गिराने के लिए आपराधिक साजिश रचने के आरोप को खारिज कर दिया था। ऐसा करते हुए उच्च न्यायालय ने विशेष अदालत के निर्णय को कायम रखा था। बाद में इस आदेश के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने याचिका दायर की थी और इस फैसले को रद्द करने की मांग की थी।


Post a Comment

Previous Post Next Post