कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क मुंबई।
मुंबई में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां खैरानी रोड पर दुकानों में आग लग गई। जिस वजह से 12 लोगों की मौत हो गई।सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई है। हालांकि यह आग कैसे लगी इस पर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। फिलहाल आग बुझाने की कोशिश की जारी है और राहत बचाव कार्य जारी है।
दुकान में आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। बचाव व राहत कार्य जारी है। मौके पर फायरब्रिगेड की टीम पहुंच गई है। दमकल की गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर दुकान के अंदर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया था।सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।