मुंबई:तीन रेस्टोरेंट्स में लगी आग, बर्थडे सेलिब्रेट कर रही महिला समेत 15 की मौत


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क मुंबई।देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के पॉश इलाके लोअर परेल के कमला मिल्स कंपाउंड में भयानक आग लग गई. इस भीषण आग की चपेट में आकर 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं, इस भयंकर हादसे में 15 लोग बुरी तरह झुलस गए. फिलहाल सभी घायलों को करीब के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घायलों में कई लोग मौत और जिदंगी से लड़ रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार की आधी रात के समय सबसे पहले आग तीसरी मंजिल पर स्थित मोजो रेस्टोरेंट में लगी. इसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और आग फैलकर दूसरे तीन रेस्टोरेंट में लग गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. साथ ही मुंबई पुलिस ने मोजो रेस्टोरेंट के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.

मुंबई पुलिस की मानें तो इस हादसे में मरने वाले 15 लोगों में 12 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं. पुलिस ने भी कहा है कि ये लोग बिल्डिंग की छत पर बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर रहे थे. साथ ही मरने वाली 12 महिलाओं में 28 साल की वो महिला भी शामिल है जिसका बर्थडे सेलिब्रेट किया जा रहा था.
मध्य मुंबई के कॉर्मशियल हब सेनापति बापट मार्ग पर यह इमारत है. इसी इमारत की तीसरी मंजिल पर रात करीब 12:30 बजे के रेस्टोरेंट में आग लग गई. हादसे के वक्त इस रेस्टोरेंट में तकरीबन 50 लोग मौजूद थे. ये लोग बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर रहे थे.

इसके अलावा खास बात ये भी है कि जिस बिल्डिंग में आग लगी है उसमें कई बड़े टीवी चैनलों के भी ऑफिस हैं. इस आग के बाद इन चैनलों पर भी असर पड़ा है और इनकी ब्रॉडकास्टिंग बंद हो गई है. इस बिल्डिंग में TV 9, टाइम्स नाउ, मिरर नाउ और ज़ूम जैसे मीडिया चैनल्स के दफ्तर हैं. इन दफ्तरों में भले ही नुकसान नहीं हुआ हो लेकिन इन सभी दफ्तरों में आग का धुंआ घुस गया है. इस कारण ये चैनल बंद पड़े हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post