कुंभ 2019 का प्रतीक चिन्ह प्रदर्शित होगा सिनेमाघरों में


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद। कुंभ की ब्रांडिंग करने के लिए जहां एक सभी कार्यालयों में, कार्यालय भवनों एवम कक्षो में कुम्भ का लोगो अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश प्रशासन द्वारा दिये गए है। उसी क्रम में एक बड़ी पहल जिलाधिकारी श्री सुहास एल वाई ने  करते हुए इसे इलाहाबाद के सभी सिनेमाघरों में शो शुरू होने से पूर्व तथा मध्य में यह लोगो कुछ क्षण के लिए प्रदर्शित करने का अनुरोध सिनेमा मालिको एवम उनके संगठनों से  किया था जिस पर सिनेमा मालिको एवम उनके संगठनों ने अपनी सहर्ष सहमति दी है। अतः सभी सिनेमाघरों में शो सुरु होने के पूर्व लोगो कुछ देर के लिए प्रदर्शित किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post