राजस्थानः शनिवार की सुबह राजस्थान के सवाई माधोपुर के लिये काफी दर्दनाक रही. इस दिन सुबह एक बस के नदी में गिर जाने से बस में सवार 32 लोगों की मौत हो गयी है. मरने वाले लोगों में पुरुषों के साथ महिलायें और बच्चे भी शामिल हैं. हादसे में दस से अधिक लोग घायल हो गये हैं. दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है. मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की भी आशंका बताई जा रही है. बस सवाईमाधोपुर से लासोट जा रही थी. यह हादसा मेगाहाइवे पर हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार बस में सवार यात्राी किसी धार्मिक यात्रा पर निकले थे.
100 मीटर की ऊंचाई से गिरी बस
जारी बचाव कार्य
जिला के कलेक्टर केसी वर्मा के मुताबिक हादसा सुबह सात बजे के करीब हुआ, जब एक प्राइवेट बस सवाईमाधोपुर से लालसोज की ओर जा रही थी. बस लालसोट कोटा मेगा हाइवे पर ट्रोल को ओवरटेक करने के प्रयास में पुलिस की रेलिंग से जा टकराई और आपा खोते हुये नदी में जा गिरी. बस करीब 100 मीटर की ऊंचाई से नदी में जा गिरी.
12 लोगों की हो गयी है पहचान
घटना में मारे गये लोग
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गये और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. फायर ब्रिगेड के साथ आपदा प्रबंधन दल को भी बुलाया गया. हादसे की जानकारी मिलते ही आईजी आलोक वशिष्ठ, सांसद सुखवीर सिंह जौनपुरिया, विधायक दीया कुमारी घटना स्थल पर पहुंच गये. मिली जानकारी के अनुसार मारे गये लोगों में से 12 लोगों की पहचान कर ली गयी है और उनके परिजनों से संपर्क किया गया है. मृतकों में मध्य प्रदेश और असम के भी लोग भी शामिल है.
पीएम से लेकर सीएम और राहुल गांधी ने जताया शोक
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
इसके साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि सवाई माधोपुर की दुर्घटना बहुत दुखद है. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं. राज्य सरकार से अपील है घायलों को तत्काल हर तरह की मदद पहुंचाएं. राजस्थान कांग्रेस पार्टी से मेरा आग्रह है कि बचाव और राहत कार्य में हर संभव मदद करें.