ब्लॉक परिसर में फैली रहती है गंदगी


इलाहाबाद। कोरांव। यूँ तो केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से सफाई अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन इलाहबाद जिले के कोरांव की हालत अभियान के विपरीत है।
गौरतलब है कि कोरांव के ब्लॉक मुख्यालय के प्रांगण में ही गन्दगी का अंबार लगा है। इस परिसर में ही खंड विकास अधिकारी समेत तमाम अफसरों के कार्यालय हैं, लेकिन किसी अफसर ने इस परिसर की सफाई की ओर ध्यान नहीं दिया।
 जब अधिकारियों के दफ्तर के आसपास की हालत ही बदहाल है तो कोरांव बाजार व आसपास की सफाई की हालत क्या होगी। बाजार में तो गन्दगी का अंबार लगा रहता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post