कवरेज इण्डिया की पड़ताल: सरकारी अस्पताल मे डाक्टर्स का आकाल


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
ग्वालियर स्थित मोरार सरकारी अस्पताल मे डॉक्टर्स का मानो आकाल पड़ गया है , मरीज जो कि इन लोगो को देवता की तरह पूजता है वही लोग इन लोगो की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है , हा अगर इनके निजी अस्पताल मे मरीज को लेकर जाते है तो अतिथि देवो भवा , क्यों की लूट तो यही की जाती है और बदले मे इंसान की जिंदगी बच जाती है ।
किन्तु इस अस्पताल मे आज 4 दिनों से मरीज चक्कर लगा रहे है लेकिन एक भी डॉक्टर नहीं मिल रहा है , यहाँ तक कि Coverageindia की टीम ने भी जब वहा मुआयना किया तो सभी जानकारी सत्य पायी गयी । OPD से लेकर किसी भी डिपार्टमेंट मे कोई भी डॉक्टर नहीं था।
सिविल सर्जन विपिन गोस्वामी और बी के गुप्ता जो कि वहा इंचार्ज भी है , इन से भी बात करना संभव नहीं है क्यों कि यह किसी का फ़ोन ही नहीं उठाते ।

इस तरह के डॉक्टर्स समाज के लिए अभिशाप है जो कि कर्तव्यनिष्ठ और समाज के लिये निरंतर अच्छे काम करते हुए डॉक्टर्स की छवि धुलित करते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post