कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
शाहजहाँपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष तनवीर खां की अध्यक्षता में सहकारी समितियों और सहकारी बैंक के होने वाले चुनाव के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में इन चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री राममूर्ती सिंह वर्मा ने कहा कि सहकारी समितियो और सहकारी बैंक, डीसीडीएफ के चुनाव जल्द होने वाले है। प्रत्येक समिति पर चुनाव होगा। चुनाव में सत्ता पक्ष के लोग सत्ता का दुरूपयोग कर गड़बड़ी कर सकते है। इसके लिये पार्टी के सभी नेता,पदाधिकारी और कार्यकर्तागण पूरी मेहनत से लगकर सभी को जागरूक करने का कार्य करे और ज्यादा से ज्यादा संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता प्रबन्ध कमेटी के सदस्य और सभापति निर्वाचित कराने में सहयोग करे।
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी गम्भीरता के साथ चुनाव लड़ेगी।
पूर्व विधायक राजेश यादव ने कहा कि सहकारी समितियो एवं सहकारी बैंको के होने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी पूरे दमखम और मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी।
जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने कहा कि सहकारी समितियों के चुनाव को लेकर पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। जिनमें प्रदीप पाण्डेय, सरनाम सिंह यादव, अजय पाल सिंह, सुभाष पाण्डेय, डा. नवनीत यादव पूरे जनपद में भ्रमण कर समितियों में आ रही समस्याओ को निस्तारित कराने का कार्य करेगें।
बैठक में पूर्व सांसद मिथलेश कुमार, पूर्व विधायक कोविद कुमार सिंह, सरनाम सिंह यादव, बिजेन्द्र यादव, अजय पाल सिंह, कपिल वर्मा, पंकज वर्मा, डा. नवनीत यादव, गायत्री वर्मा मौजूद थे।
इस मौके परः-गोपाल अग्निहोत्री,अजफर अली,सुभाष पाण्डेय,जितेन्द्र यादव,ष्यामजी शुक्ला,अभिनव यादव,राजीव सक्सेना,पप्पू यादव,जीषान खां,मुनीष सिंह परिहार,हफीज अंसारी,मिर्जा मुजफ्फर बेग,षकील बेग,मनोज यादव,विपिन यादव,वाहेद खां,सोनू यादव,स0जवाहर सिंह टुटेजा,राकेष वर्मा,अनिल वर्मा,षिवा,सुरेष केवट, आदि लोग मौजूद रहे।