कोइरौना पुलिस ने गबन के आरोपी सचिव को भेजा जेल


सीतामढ़ी। सरकारी धन के उपभोग में गड़बड़ी व गबन के मामले में वांछित चल रहे तत्कालीन सेक्रेटरी हर्षवर्धन को पुलिस ने बुधवार शाम को गिरफ्त में ले लिया। कोइरौना पुलिस ने बताया कि माह पूर्व विकास खण्ड डीघ के ग्राम पंचायत गोपालापुर में ग्रामीणों के शिकायत पर हुई जांच के बाद थाने में तत्कालीन ग्राम प्रधान नेब्बूलाल पर शौचालय निर्माण व ग्राम विकास अधिकारी को बन्धी निर्माण में गड़बड़ी का दोषी पाए जाने के बाद एडीओ पंचायत द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। दोनों पर 1.55 लाख रूपये गबन का आरोप लगा था। बता दें कि धांधली के आरोपी ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी पूर्व में ही हो चुकी थी तथा जमानत भी हो चुकी है। किन्तु अपराध मुकदमा संख्या 2/17 धारा 409 आईपीसी के आरोपी सेक्रेटरी हर्षवर्धन बिंद को पुलिस महीनों से गिरफ्तार करने के फिराक में जुटी थी। अंततः मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी सचिव को संजय नगर बाजार से बुधवार शाम 5 बजे गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तारी टीम में चौकी प्रभारी सीतामढ़ी विनोद तिवारी व मिट्ठू यादव आदि थे। गौरतलब है कि सचिव हर्षवर्धन डीघ ब्लॉक के मरसड़ा गांव में हुई जांच में भी भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद करीब एक माह से निलंबित चल रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post