इलाहाबाद। थरवई क्षेत्र मे आबकारी विभाग का छापा गांव मे मचा हड़कंप


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद। 
इलाहाबाद।थरवई थाना क्षेत्र के बहमलपुर एवं रंगपूरा गांव नया साल को मद्देनजर रखते हुये। आज शनिवार को शाम चार बजे आबकारी विभाग ने छापा तो गांव मे हड़कंप मच गया कच्ची शराब बना रहे लोग भागने लगे।बहमलपुर गांव कच्ची शराब बनाने का कारोबार लगातार जारी हैं। ऐसा भी नही कि कभी यहाँ पर कार्यवाही नही की गई। पुलिस व आबकारी विभाग ने शराब के खिलाफ यहाँ पर काई बार अभियान चलाया। लेकिन पुलिस के जाने के बाद वहाँ पर शराब की भटि्ठया पुनः धधकने लगती है। इस कच्ची शराब बनाने के कारोबार मे गांव के पुरूष और महिलाएं भी इस कारोबार मे उनका पूरा संयोग करती है।इस कच्ची शराब के पीने से आज के युवा काई प्रकार के बीमारियों से पीडित हो जाते है।अगर इसी तरह यह जहरीला शराब फैसला रहा तो पता नही कितनो की जाने चली जायेगी।टीम की अगुवाई कर रही कीर्ति सिंह ने बताया की बहमलपुर एंव रंगपूरा गांव मे दो दर्जन से जदा भटि्ठयो को तोड़ा गया है। और छह कुंटल लहन को नष्ट कर दिया गया। पच्चीस लीटर शराब बरामद की गई। कच्ची शराब बना रहे पुरूष एंव महिलाएं मौके भाग गई।इस लिये कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखया गया है। आबकारी विभाग की अगुवाई कर रही।कीर्ति सिंह ने बताया की आज जिला आबकारी विभाग के अधिकारी एस.बी मोड़बेल के निर्देशन मे हमारी टीम ने सुबह 11 बजे से काई जगह दबिश दिया। तिवारी तालाब, सलहपुर, पुगहट पुर,ललटी,भागलपुर, धूमनगंज, बमरौली, 90 लीटर शराब बरामद की और दो दर्जन से जदा भटि्ठयो को तोड़ा गया।करीब आठ कुंटल लहन को नष्ट कर दिया गया।
टीम मे आबकारी निरीक्षक कीर्ति सिंह, इंद्रजीत, सुभाष चंद्र, मैथलीशरण सिंह, रोहन कुमार, शाशंक, शैलेन्द्र, महेन्द्र पाल, आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post