सुधीर गुप्ता कवरेज इंडिया शाहजहाँपुर।
शाहजहाँपुर। गत दिवस छेड़छाड़ से परेशान किशोरी द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आज उसे जेल भेज दिया।आपको बता दें कि खुटार क्षेत्र के वेला गांव निवासी छोटेलाल की 16 वर्षीय पुत्री से गांव निवासी नितेश छेड़छाड़ करता था। उसने अपनी बेटी को कुछ दिन के लिए पीलीभीत जनपद में रहने वाली अपनी बड़ी बेटी को ससुराल भेज दिया था। नितेश ने वहां जाकर भी उसके साथ छेड़छाड़ की। इस मामले में पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी में मुकदमा भी दर्द हुआ था। रिश्तेदारों के कहने पर छोटेलाल अपनी बेटी को गांव वापस ले आए। नितेश अपनी हरकतों से बाज नही आया। उसने वहां भी छेड़छाड़ की, जिससे तंग आकर उसकी पुत्री ने जहर खाकर जान दे दी। इस मामले में पुलिस नितेश व उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने बाबा चौराहे से नितेश को गिरफ्तार कर लिया।