फेसबुक के इस नए कदम से उड़ रही अफवाहें, जानिए क्या है सच्चाई


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
सोशल मीडिया से जुड़ी सबसेजानिए क्या है सच्चाई बड़ी और आपके लिए जरूरी खबर ये है, कि फेसबुक पर नया अकाउंट खोलने जा रहे हर एक यूजर से FB कह रहा है कि अपने अकाउंट को अपने आधार नेम से जोडें। वैसे आपको बता दें कि अभी आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं, क्‍योंकि फेसबुक अभी सिर्फ आपके आधार नेम को अकाउंट में यूज करने को कह रहा है।

फिलहाल आधार नंबर को एफबी अकाउंट से नहीं जोड़ा जा रहा है। जब कोई नया यूजर फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाने की कोशिश करता है तो फेसबुक उसे Name as per Aadhar का ऑप्‍शन देता है, ताकि यूजर फेसबुक पर भी उसी नाम का अकाउंट बनाए जो उस यूजर के आधार कार्ड पर है। वैसे आपको बता दें कि हर एक नए यूजर को फेसबुक पेज पर ऐसा ऑप्‍शन नहीं दिख रहा है। इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि फेसबुक अभी इस नए ऑप्‍शन को टेस्‍ट कर रहा है, जल्‍दी ही यह सभी यूजर को दिखाई देगा।

FB पर आधार नेम देने की जानकारी पर सोशल मीडिया से लेकर तमाम अफवाहें उड़ रही हैं कि अब आधार के बिना एफबी अकाउंट ही नहीं खुलेगा, लेकिन यह सच नहीं है। हां इतना जरूर कहा जा सकता है कि सरकार जितनी तेजी से तमाम सर्विसेज को आधार से लिंक करती जा रही है। उससे तो ऐसा ही लगता है कि हो सकता है कि आने वाले समय में हर एक ऑनलाइन सर्विस और अकाउंट के लिए आधार नंबर जरूरी हो जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post