सानू सिंह चौहान कवरेज इंडिया
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी के आदेश पर बिना डिग्री धारकों चिकित्सकों व नर्सिंग होम (झोला छाप चिकित्सकों) की जांच के लिए नई कमेटी का गठन किया। यह टीम एक सप्ताह में समस्त जनपद का भ्रमण कर बिना डिग्री धारकों चिकित्सकों, नर्सिंग होम व पैथालोजी आदि के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करेगी और प्रतिदिन रिपोर्ट भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध करायेगी। अब नई तेज तर्रार टीम में अध्यक्ष उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मण सिंह सहित सदस्यगण डा0 आर0एस0 वर्मा उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 एलबी वर्मा व अपर शोध अधिकारी एस0के0 सिंह रहेगें।