सानू सिंह चौहान,कवरेज इण्डिया शाहजहांपुर।
शाहजहाँपुर(कटरा)। लगातार गुड वर्क करने में लगी शाहजहांपुर पुलिस के हाथ एक और बड़ी सफलता लगी। अल्लाहगंज थाना पुलिस के बाद आज सुबह कटरा पुलिस ने भी बड़ा काम कर दिखाया। कटरा पुलिस ने चार लोगों को लाखों रुपए की अफीम व स्मैक के साथ धर दबोचा। उनके पास से भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई। चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई।
थाना मीरानपुर कटरा के एसआई रामभरोसे अपनी टीम के साथ आज सुबह करीब चार बजे तड़के खुदागंज तिराहे पर गस्त कर रहे थे। इसी दौरान कटरा रेलवे स्टेशन फाटक की ओर से दो मोटर साइकिलो से चार लोग सवार होकर आ रहे थे। पुलिस ने दोनों बाइक को रोका तो उसपर बैठे चारो लोग सकपका गए। शक होने पर पुलिस ने चारों की तलाशी ली तो उनके पास अफीम व स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने बरामद मादक प्रदार्थो का बजन किया तो पैतालीस ग्राम स्मैक व एक किलो ढाई सौ ग्राम अफीम थी। पुलिस चारो को लेकर थाने गई और कड़ाई से उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह लोग हरदोई, लखीमपुर अन्य जगह से अफीम और स्मैक लाकर बरेली बेचने जा रहे थे। पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी चारो ने अपने आकाओ का नाम नही बताया। पकड़े गए आरोपियों में फरीदपुर निवासी इंद्रजीत, देवदत्त व दिलीप ग्राम रुद्रपुर थानां तिलहर, सर्वेश निवासी राजनपुर थाना तिलहर हैं। चारो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।