जलालाबाद नगर पालिका परिषद् में बोर्ड की पहली बैठक सम्पन्न


सुधीर गुप्ता,कवरेज इंडिया शाहजहाँपुर।
जलालाबाद शाहजहाँपुर चेयर मैन मनेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में पहली बोर्ड की मीटिंग सम्पन्न हुई।बैठक में भगवान परशुराम मंदिर  के पास स्थित रामताल को पिकनिक स्थल के रूप में विकसित करने तथा पूर्व चेयरमैन स्व.जगदीश चंद्र गुप्ता की मूर्ति स्थापित करने सहित कई योजनाओं के प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास हुए।परशुरामपुरी के सभासद राजू दुबे ने रामताल को पिकनिक स्पॉट बनाने तथा नालियों का पानी रामताल में रोकने का प्रस्ताव रखा।जिसका प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ तथा इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।इसके अलावा बरेली रोड़, बारह पत्थर चौराहे पर भगवान परशुराम स्वागत द्वार बनाये जाने का प्रस्ताव भी पास हुआ।इसके अलावा पूर्व चेयरमैन जगदीश चंद्र गुप्ता की प्रतिमा नगर पालिका प्रांगण में पार्क बनाकर स्थापित की जाएगी।इसके अलावा सफाई कर्मियों की सैलरी का घोटाला करने वाली आर्यन ग्रुप ऑफ सिक्योरिटी लखनऊ की निविदा भी निरस्त कर दी गई।नगर में आठ हाईमास्ट पोल तथा 50 पीसीसी पोल लगाए जाने तथा शहीद स्तम्भ का सौन्दर्यकरण कराए जाने की योजनाओं के प्रस्ताव पास हुए।इस दौरान ईओ दयाशंकर वर्मा,गफ़्फ़ारबाबू,सभासद पति गोपाल मोहन दुवेदी सहित सभी सभासद तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post