जाम में फंसी एम्बुलेंस |
रोहित पाण्डेय कवरेज इण्डिया कोरांव।
कोरांव। इलाहबाद के कोरांव बाजार के चारों मुख्य मार्ग पर मंगलवार दोपहर 3 से 4 बजे तक भीषण जाम लग गया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।
कोरांव बाजार में व्यवसाइयों द्वारा अपने दुकान का सामान सड़क किनारे रखने से सड़के सिकुड़ती जा रही हैं। लोगो द्वारा भी अपने वाहनों को बेतरतीबी से खड़ा कर दिया जाता है, जिससे बार-बार जाम की स्थिति बन जाती है। मंगलवार दोपहर अचानक 3 बजे चारों मुख़्य मार्ग जाम हो गए, जिसमे लेडियारी रोड पर मरीज लिए एम्बुलेंस व मांडा रोड में कोरांव पुलिस की गाड़ी घंटो फंसी रही। इलाहबाद मार्ग व ड्रमंडगंज मार्ग भी पूरी तरह जाम था।
अवैध पार्किंग व दुकानदारों द्वारा बड़े वाहनों से घंटों तक सामान लोडिंग-अनलोडिंग करने से कोरांव की यातायात व्यवस्था बदहाल हो गई है। हैरानी की बात तो यह है कि आज गोल चौराहे पर घंटो जाम रहा और वहां बैठे पुलिसकर्मी तमाशा देखते रहे।