यदि आप भी 'फ्लिपकार्ट' से खरीददारी करते हैं तो ये खबर आपके लिए है


नई दिल्ली। आनलाइन खरीद के नाम पर फ्लिपकार्ट कर रहा ठगी, छापे में मिले 15 हजार जोड़ी नकली जूते, नामी अमेरिकी कंपनी ने किया केस

विश्व की नामी अमेरिकी फुटवियर कंपनी ने पुलिस छापे में 15 हजार जोड़ी नकली जूते गोदाम में मिलने के बाद ऑनलाइन रिटेल कंपनी फ्लिपकार्ट पर हाईकोर्ट में केस दर्ज कर दिया है।
कंपनी को मिली थी जानकारी
अमेरिकी कंपनी स्केचर्स को जानकारी मिली थी कि फ्लिपकार्ट और उससे जुड़े चार अन्य सैलर्स नकली जूतों की बिक्री कर रहे हैं। इस तरह की बिक्री से कंपनी का नाम प्रभावित हो रहा है। स्केचर्स ने मामले की शिकायत दिल्ली हाईकोर्ट में की, जिसके बाद कोर्ट ने लोकल कमिश्नरों को नियुक्त करके मामले की छानबीन करने को कहा।

सात जगहों पर मारे छापे
इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक कंपनी ने इसके बाद दिल्ली और अहमदाबाद में सात गोदामों में छापे मारकर 15 हजार जोड़ी जूते बरामद किए। यह गोदाम फ्लिपकार्ट से जुड़े सैलर्स रिटेल नेट, टेक कनेक्ट, यूनिकेम लॉजिस्टिक और मार्को वैगन के थे।

कंपनी करेगी अपने ब्रांड नेम की सुरक्षा
स्केचर्स के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी अपने ब्रांड नाम की सुरक्षा और कॉपीराइट और बौद्धिक संपदा की सुरक्षा के लिए उचित कार्रवाई करेगी। फ्लिपकार्ट ऑनलाइन मार्केटप्लेस है, जो देश भर के ग्राहकों को सेलर्स से जोड़ती है। हम इंटरमीडियरी के तौर पर काम करते हैं। हम अपना बिजनेस ईमानदारी और कानून के मुताबिक करते हैं। हम इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते क्योंकि मामला अदालत में है। Source:इकोनॉमिक टाइम्स

Post a Comment

Previous Post Next Post