पेड़ पर चढ़ा अजगर |
इलाहाबाद। यूपी के इलाहाबाद में माघ मेला क्षेत्र में एक पेड़ पर अजगर चढ़ गया। कई फीट लंबे विशालकाय अजगर को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ आया। कुछ लोग डर की वजह से दूरियां बनाए हुए हैं और कुछ बच्चों सहित घर से अंदर बंद हैं।
बताया जा रहा है कि संगम नगरी के पवित्र माघ मेला क्षेत्र में कुछ लोगों ने गुरुवार सुबह-सुबह पेड़ पर अजगर देखा और शोर मचाते हुए इलाके के अन्य लोगों को बताया। इसके बाद अजगर को देखने के लिए पेड़ के पास लोगों का तांता लग गया। लोग कैमरे से फोटो खींचकर विडियो बनाने में जुट गए। सड़क चलते राहगीर भी भीड़ देखकर वहां रुक गए।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने वन विभाग को कॉल कर जानकारी दी। खबर लिखे जाने तक वनकर्मियों की राह देख रहे इलाकाई लोगों ने पुलिस को भी कॉल किया है। बता दें कि इसी साल जनवरी में इलाहाबाद के इसी क्षेत्र में माघ मेले का आयोजन हुआ था। तब यहां सुरक्षा चाक-चौबंद थी।