ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिरकारी की मिलाभगत से अपात्रों को मिल रहा 'प्रधानमंत्री आवास योजना' का लाभ, गबन का आरोप


डा. भगवान प्रसाद उपाध्याय की रिपोर्ट।
करछना,इलाहाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित लाभार्थियों की सूची को ताक पर रखकर ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारीं की मिलीभगत से गंभीर अनियमितता का मामला उजागर हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गंधियांव निवासी लालजी बिंद ने उप जिलाधिकारी करछना  को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके नाम पर आवंटित प्रधानमंत्री आवास योजना की धनराशि ग्राम प्रधान गंधियांव धीरेंद्र कुमार यादव एवं ग्राम विकास अधिकारी की हेराफेरी से इसी गांव के डॉक्टर लालजी यादव को दे दी गई|   उल्लेखनीय है कि डॉक्टर लाल यादव के पास पक्का दो मंजिला मकान है एवम संपन्न काश्तकार हैं   ।  लालजी यादव की सगी बहू श्रीमती माला देवी ग्राम पंचायत गंधियांव  की सदस्य हैं ऐसे ऐसे में डॉक्टर लालजी यादव पुत्र स्वर्गीय राम किशोर यादव को नियमानुसार आवासीय पात्रता की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता है  ।  

सूत्रों से पता चला है कि उक्त आवास की पहली किस्त डॉक्टर लाल जी यादव  के खाता संख्या 53 270 100097 48 में दिनांक 4 सितंबर 2017 को ही भेज दी गई है, ।  उपजिलाधिकारी करछना द्वारा उपरोक्त शिकायत की गंभीरता के मद्देनजर खंड विकास अधिकारी करछना को जांच  करके अनुशासनिक कार्यवाही संबंधित के खिलाफ करने का आदेश दिया गया है ।  इसके अलावा भी ग्राम पंचायत गांधियांव में ग्राम प्रधान द्वारा कई आवास योजना एवं शौचालय निर्माण में गंभीर वित्तीय अनियमितता की गई है कुछ परिवारों के घरों में परिवार के तीन तीन सदस्यों को शौचालय दिए गए हैं और कुछ परिवारों में आवश्यकता होने पर भी कोई शौचालय नहीं दिया गया इसी प्रकार वृद्धावस्था पेंशन में भी ग्राम प्रधान ने बहुत मनमानी की है इसकी जांच निष्पक्ष तरीके से किए जाने की आवश्यकता है ।  
               
ग्रामीणों का आरोप है कि स्वछता भारत मिशन के तहत शौचालय उसी को दिया जा रहा है जो या तो  प्रधान जी को सुविधा शुल्क दे रहा है अथवा उनका बहुत खासमखास रिश्तेदार है इस कृत्य से गॉव के  कई लोगों में आक्रोश व्याप्त है लोगों को इस बात पर भी आश्चर्य है कि कई बार विकास कार्यों में गंभीर अनियमितता करने वाला ग्राम प्रधान आखिर इतना निरंकुश क्यों हो गया है जिसके खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही है लोगों का यहां तक आरोप है कि क्योंकि इस ग्राम प्रधान पर एक तथाकथित सफेदपोश का वरदहस्त है इसलिए ग्राम प्रधान  मनमानी करता आ रहा है   ।          
कई तालाबों पर अवैध कब्जा ,  व  जिला पंचायत की 24 बीघे जमीन भूमाफियाओं के कब्जे में होने के बावजूद भी गधियांव ग्राम प्रधान पर कोई कार्यवाही ना होना लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है लोगों का यह भी आरोप है कि विकास कार्यों के लिए आया लाखों रुपए का धन ग्राम प्रधान ने डकार लिया है किंतु किसी प्रकार की जांच ना होने से यह स्वयं को बेताज बादशाह समझ रहा है।
 
बता दें कि इसी ग्रामसभा  में पूर्व प्रधान 3400000 के गबन के आरोप में जेल की सजा काट चुका है और वर्तमान प्रधान पर  किसी प्रकार की कानूनी कार्यवाही ना होने से लोग हतप्रभ हैं । ग्रामीणों ने मांग की है कि सक्षम उच्चाधिकारियों द्वारा ग्राम सभा  गंधियॉव  के सभी विकास कार्यों की गंभीरता से जांच होनी चाहिए और भौतिक सत्यापन के बाद ही गांव में विकास कार्यों को संपन्न कराना चाहिये ।

Post a Comment

Previous Post Next Post