गुजरात विधानसभा चुनाव मतगणना जारी, रुझानों में बीजेपी को बहुमत


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
गुजरात विधानसभा चुनाव के 182 सीटों के लिए हुए चुनाव की मतगणना जारी है। मतगणना के परिणाम और रुझान भी आने शुरू हो चुके हैं। सभी 182 सीटों के रुझान आ चुके हैं। रुझानों में बीजेपी 98 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है। कांग्रेस 82 सीटों पर आगे है। 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को हुए दो चरणों को चुनाव में गुजरात की जनता ने जमकर मतदान किया था। राज्य की 182 सीटों पर 2.97 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस दोनों दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही है। राज्य में बहुमत का आंकड़ा 92 है। सीएम विजय रुपाणी राजकोट पश्चिम सीट से आगे हो गए हैं। मेहसाणा से डेप्युटी सीएम नितिन पटेल आगे चल रहे हैं।

बीजेपी की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की तरफ राहुल गांधी ने राज्य में जोरदार प्रचार किया था। एग्जिट पोल के आंकड़ों में बीजेपी को जीत मिलती दिख रही है। हालांकि दोनों पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही है। पहले चरण में 89 सीटों के लिए हुए मतदान में 66.75 फीसदी वोटिंग हुई थी। गुजरात में दूसरे चरण में 68.70 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई थी।

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान में 9 दिसंबर को सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों में 89 सीटों पर वोटिंग हुई थी। इसके लिए कुल 977 उम्मीदवार मैदान में थे। 14 दिसंबर को राज्य के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों के 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान हुआ था। दूसरे चरण में 851 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी थी। दूसरे चरण में पीएम मोदी, बीजेपी चीफ अमित शाह और अरुण जेटली जैसे दिग्गजों ने वोट डाला था। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने वीरमगाम में अपना वोट डाला था।

मुख्यमंत्री विजय रुपानी राजकोट पश्चिम, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल मेहसाणा, अल्पेश ठाकोर राधनपुर और जिग्नेश मेवाणी वडगाम से उम्मीदवार हैं। आज इनके भाग्य का फैसला होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्वाचन क्षेत्र रहे मणिनगर से कांग्रेस ने विदेश से शिक्षा प्राप्त ब्रमभट्ट को बीजेपी के वर्तमान विधायक सुरेश पटेल के खिलाफ मैदान में उतारा। मोदी ने वर्ष 2014 में यह सीट खाली कर दी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post