सानू सिंह चौहान कवरेज इंडिया।
शाहजहांपुर। योगी सरकार के निर्देश पर लगभग सभी जनपदों में एन्टी-भू-माफिया सेल का गठन हो चुका है। सरकारी जमीनों, तालाबों, चारागाह, ग्रामसभा, नजूल, जंगल खाते की जमीन आदि, कब्जें के मामलें चिन्हित कर कब्जा मुक्त किये जाने के प्रदेश सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं फिर भी पुराने कब्जे मुक्त कराना तो दूर की बात जिले में नये कब्जे भी वेखौफ हो रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिश्रीपुर ताहबर गंज में गाटा संख्या 398 नम्बर जो कि अभिलेखों में तालाब दर्ज है।वहां पर बिगत काफी समय से निर्माण कार्य चल रहा है जब भी कोई शिकायत होती है तो जांच की खानापूर्ति करते हुये निर्माण कार्य रोक दिया जाता है और कुछ दिन बाद पुनः निर्माण प्रक्रिया चालू हो जाती है। ऐसा ही एक मामला तहसील जलालाबाद में प्रकाश में आया हैं जहां नवीन मण्डी गेट के सामने सपाइयों द्वारा जमदग्नि तालाब को पाट कर निर्माण कार्य काफी समय से चल रहा है। वर्तमान में भी तालाब पाटने का कार्य बेरोकटोक जारी है।